राजस्व खाते में नाम हुआ दुरस्त, मिल सकेगा योजनाओं का लाभ किशोर का रेकार्ड में नाम हुआ रामकिशोर

राजस्व खाते में नाम हुआ दुरस्त, मिल सकेगा योजनाओं का लाभ
किशोर का रेकार्ड में नाम हुआ रामकिशोर
सवाई माधोपुर, 9 नवंबर। रामकिशोर का प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में राजस्व खाते में नाम दुरस्ती का कार्य आसानी होने से रामकिशोर प्रसन्न है तथा शिविर आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभारी है। रामकिशोर पुत्र धन्नालाल जाति-बैरवा का ग्राम मेई खुर्द के राजस्व खाता संख्या 29 में नाम गलत था। राजस्व खाता संख्या में नाम गलत होने से प्रार्थी को विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। पूर्व में खाता संख्या में नाम सही करवाने के लिए कई बार आवेदन किये, लेकिन खाता संख्या में उनका नाम सहीं नही किया गया।
मंगलवार, को पंचायत समिति खण्डार के ग्राम पंचायत मेई कलां में प्रशसन गांवो के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रामकिशोर नें खाता संख्या में नाम दुरस्तीकरण का आवेदन शिविर प्रभारी के सामने प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार पटवार हल्का मई कलां एवं भू0अ0निरीक्षक की रिपोर्ट तथा तहसीलदार खण्डार की अनुशंसा पर जमाबन्दी सम्बत 2070-73 में खाता संख्या 29 में किशोर के नाम को दुरस्त कर रामकिशोर किया गया। खाता संख्या में नाम सही होने पर रामकिशोर बहुत प्रसन्न हुआ और प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की। रामकिशोर ने शिविर प्रभारी को धन्यवाद दिया और बताया कि आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हूँ।

पोस्ट राजस्व खाते में नाम हुआ दुरस्त, मिल सकेगा योजनाओं का लाभ किशोर का रेकार्ड में नाम हुआ रामकिशोर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/30eagxF

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।