फेल हुए रेलवे सिग्नल, 8 घंटे तक देरी से चली गाड़ियां

फेल हुए रेलवे सिग्नल, 8 घंटे तक देरी से चली गाड़ियां
कोटा।  रेलवे के सिग्नल सिस्टम गुरुवार को अचानक फेल हो गए। इसके चलते गुडला स्टेशन की ओर से आने वाली गाड़ियां देरी से कोटा पहुंची। गाड़ियों को कॉलिंग ऑन सिग्नल पर रिसीव कर चलाया गया।
सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) ट्रैक फेल होने के कारण यह नौबत आई। बाद में ब्लॉक लेकर इस खराबी को दूर किया गया। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे रेल यातायात सामान्य हो सका। अधिकारियों द्वारा ट्रैक फेल होने के कारणों का कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पोस्ट फेल हुए रेलवे सिग्नल, 8 घंटे तक देरी से चली गाड़ियां पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/31ITcAj

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी