आईस्टार्ट कार्यक्रम से जुड़ स्कूली विद्यार्थी बनेंगे उद्यमी, संरक्षक शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

Description

आईस्टार्ट कार्यक्रम से जुड़ स्कूली विद्यार्थी बनेंगे उद्यमी, संरक्षक शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण  जयपुर, 11 नवम्बर। आईस्टार्ट कार्यक्रम का स्कूलों में विस्तार कर छात्र उद्यमियों के विचारों, डिजाइन, सोच, नवाचार और उद्यमशीलता की मानसिकता का विकास किया जाएगा। इसके लिए यहां सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डीओआईटी) के सभागार में राज्य के 66 संरक्षक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।  सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त श्री संदेश नायक ने बताया कि राज्य सरकार एक समग्र स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में अनुकूल वातावरण बनाने के लिए विभिन्न पहल कर रही है। नवाचार को बढ़ावा देने, रोजगार सृजित करने और राज्य में निवेश की सुविधा के लिए आईस्टार्ट प्रमुख कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार स्कूली छात्रों में उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘स्कूल स्टार्टअप’ पहल को शामिल कर आईस्टार्ट कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है। इससे स्कूली छात्रों में उद्यमशीलता की मानसिकता आत्मसात होने के साथ उन्हें भविष्य के उद्यमी के रूप में ठोस आधार मिल सकेगा।  श्री नायक ने बताया कि स्कूलों में नवाचार के निर्माण की दिशा में पहले कदम के रूप में शिक्षा विभाग, डीओआईटी और यूनिसेफ की ओर से संरक्षक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के नौ शैक्षिक संभागों में इन्क्यूबेषन केंद्रों की स्थापना और संचालन की प्रक्रिया जारी है। टेक्नो हब जयपुर की देखरेख में जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, पाली और चुरू इन्क्यूबेशन सेंटर हब और स्पोक मॉडल के रूप में छात्रों को उद्यमिता और नवाचार के पहलुओं पर प्रशिक्षण देंगे। अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग स्कूल स्टार्टअप कार्यक्रम का हिस्सा बनकर छात्रों को टीमों में सामूहिक रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से समुदायों के सामने आने वाले मुद्दों के लिए अभिनव और विवेकपूर्ण समाधान के प्रयास किए जाएंगे। सत्र के अंत में प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई और विजेता संरक्षक शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए गए।—-

पोस्ट आईस्टार्ट कार्यक्रम से जुड़ स्कूली विद्यार्थी बनेंगे उद्यमी, संरक्षक शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3c1tqsZ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।