भारत में कोविड-19 टीकाकरण के कुल कवरेज ने 110 करोड़ का अहम पड़ाव पार किया

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 57,54,817 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 110 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,10,23,34,225 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,12,38,854 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।

आज सवेरे सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है:

 

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,79,922

दूसरी खुराक

92,97,352

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,73,373

दूसरी खुराक

1,61,02,356

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

42,81,52,713

दूसरी खुराक

16,02,59,021

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

17,72,47,072

दूसरी खुराक

10,18,78,442

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

11,11,04,883

दूसरी खुराक

6,95,39,091

योग

1,10,23,34,225

 

पिछले 24 घंटों में 13,878 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,00,925 है।

परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.25 प्रतिशत है।

 

पिछले लगातार 137 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है।

 

पिछले 24 घंटों में कुल 13,091 नये मामले सामने आये।

 

सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,38,556 है, जो पिछले 266 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.40 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

 

देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,89,470 जांच की गईं। भारत ने अब तक 61.99 करोड़ से अधिक (61,99,02,064) नमूनों की कोविड जांच की है।

 

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 48 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे पर कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत है। वह भी पिछले 38 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 73 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

 

 

 

एमजी/एएम/एनके

पोस्ट भारत में कोविड-19 टीकाकरण के कुल कवरेज ने 110 करोड़ का अहम पड़ाव पार किया पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3D8docD

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।