गंगापुर सिटी : 10 हजार की रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर ट्रैप

जिले के गंगापुरसिटी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ₹10000 की रिश्वत लेते किया गया ट्रैप, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन को किया गया गिरफ्तार, दौसा एसीबी की टीम द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपी फूड इंस्पेक्टर प्रेम चंद जैन एक दुकानदार से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी फूड इंस्पेक्टर ने दुकानदार से दीपावली से होली तक उसकी दुकान से सैंपल नहीं लेने और जांच नहीं करने की एवज में रिश्वत मांगी थी और 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। करीब 3 दिन पहले दुकानदार ने इसकी शिकायत एसीबी में दी थी। इस पर शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान मंगलवार को आरोपी फूड इंस्पेक्टर ने 10 हजार रुपए की राशि ली थी। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप योजना बनाई। इसके अनुसार दुकानदार बुधवार सुबह 7.30 बजे फूड इंस्पेक्टर के आवास पर 10 हजार रुपए की राशि लेकर पहुंचा और आरोपी को रिश्वत की राशि दे दी। इसके बाद इशारा मिलते ही डीएसपी राजेश सिंह ने नेतृत्व में एसीबी टीम ने रिश्वतखोर फूड इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए के साथ पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी द्वारा फूड इंस्पेक्टर के बंद कमरे में कार्रवाई की जा रही है।

देखें लाइव विडियो

पोस्ट गंगापुर सिटी : 10 हजार की रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर ट्रैप पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3o9rh4a

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।