नियमानुसार हुआ लिलेन निस्तारण

नियमानुसार हुआ लिलेन निस्तारण
कोटा। न्यूज़. कैरिज एंड वैगन विभाग द्वारा कंबल, चादर और तकियों (लिलेन) का निस्तारण नियम अनुसार किया गया है।
विभाग के सुपरवाइजरों द्वारा अधिकारियों को भेजे गए जवाब में बताया गया कि लिलेन का निस्तारण डीआरएम द्वारा गठित कमेटी के निर्देशानुसार ही किया गया है। चादरों कतरने कर विभिन्न विभागों में भेजी गई हैं। सुपरवाइजर ने जवाब दिया कि सिर्फ कोरोना काल में काम में ली गई कुछ चादरों को जलाया गया है।
सुपरवाइजर ने बताया कि काम में लेने के बाद निस्तारण के लिए लाई गई वस्तुओं का मूल्य भी शुन्य हो जाता है।
उल्लेखनीय है कि लेखा ऑडिट टीम ने 13 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के लिलेन के नियमानुसार निस्तारण नहीं करने की बात कही है। लेखा विभाग में अधिकारियों से इसका जवाब मांगा है।

पोस्ट नियमानुसार हुआ लिलेन निस्तारण पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/309V8RG

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।