मांगी देवी को मिला जॉब कार्ड, मिल सकेगा रोजगार

मांगी देवी को मिला जॉब कार्ड, मिल सकेगा रोजगार
सवाई माधोपुर, 9 नवंबर। प्रशासन गांव के संग अभियान का मेई कलां शिविर मांगी देवी के लिए सुखद रहा। मांगीदेवी पत्नि मनफूल मीना निवासी सांवलपुर को कई दिनों से जॉब कार्ड नहीं बन पाने से परेशानी हो रही थी। मांगी देवी की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह काफी दिनों से जॉब कार्ड बनवाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन उसका जॉब कार्ड नहीं बन पाया जिसके कारण प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा था।
मंगलवार को पंचायत समिति खण्डार के मेई कलां में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में मांगी देवी ने जॉब कार्ड का आवेदन किया। इस पर शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मई कलां द्वारा मांगी देवी का जॉब कार्ड बनाया गया। जॉब कार्ड पाकर मांगी देवी बहुत खुश हुई। अब मांगी देवी को जॉब कार्ड से एक साल में 100 दिन का रोजगार प्राप्त होगा एवं उसको प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ भी मिल सकेगा जिससे उसके परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा। मांगी देवी ने इसके लिए शिविर प्रभारी का धन्यवाद दिया और बताया कि आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हूँ।

पोस्ट मांगी देवी को मिला जॉब कार्ड, मिल सकेगा रोजगार पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3EZ6xTr

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी