तलावडा गंगापुर सिटी में दो दिवसीय प्प्रशिक्षण शिविर

भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के तहत भाजपा मंडल तलावडा गंगापुर सिटी में दो दिवसीय प्प्रशिक्षण शिविर का समापन किया शनि देव मंदिर के पास पुखराज सलेमपुर के फार्म हाउस सुबह 11:00 बजे प्रथम सत्र में वक्ता डॉ रामदयाल जी गौतम ने राष्ट्रवादी विचारधारा पर प्रकाश डाला जिसकी अध्यक्षता तलावडा पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनमोहन सैनी ने किया दूसरा सत्र बक्ता मधुमुकुन चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा के बिचार के बारे में ओर 2014 में मोदी आने पर क्या बदलाब आये जिसमे अध्यक्षता रामकिशन बेरवा अंतिम सत्र मैं मुख्य वक्ता पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं में अपने चरित्र का निर्माण रखना चाहिए और अच्छे मार्ग को चुने सफलता मिलती है हमेसा सयम वरताने चाहिए कोई भी घटना आपने आदमी को बताना चाहिए प्रत्येक कार्य में अपना ही माने ओर अध्यक्षता पंडित भोरिलाल शर्मा रहे इसी प्रकार पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर कार्यक्रम के संयोजक जमुनालाल वैष्णव जी तलावडा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनमोहन सैनी सीताराम गुर्जर प्रेम सिंह मीणा लाला अमरगढ़ सरपंच चिरंजी लाल लोधा आदि

पोस्ट तलावडा गंगापुर सिटी में दो दिवसीय प्प्रशिक्षण शिविर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3aUEuZ5

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई