निखिल की हत्या के पकड़े तीन आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा

निखिल की हत्या के पकड़े तीन आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा

सवाई माधोपुऱ एससी-एसटी एडीजे कोर्ट में किया आरोपितों को पेश-गंगापुर सिटी
सदर थाना क्षेत्र के बाईपास पर एक सप्ताह पूर्व निखिल बैरवा की हत्या के मामले में पकड़े तीन बदमाशों को गंगापुर सिटी के पुलिस एपाधीक्षक कालूराम मीना ने बुधवार को सवाई माधोपुऱ एससी-एसटी (एडीजे कोर्ट) में आरोपितों को पेश किया गया। जहां से एडीजे कोर्ट ने उन्हें 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर सौपा गया है।उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी कों मिली महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के नेतृत्व में गठित विशेष टीम गठित कर अपराधियों को मानसरोवर जयपुर से आरोपित निवासी सवाई माधोपुर बजरिया जामा मस्जिद के पास निवासी मनीष ईसरानी उर्फ मुन्ना पुत्र कन्हैया लाल ईसरानी सिन्धी(24),गिरीश सिन्धी उर्फ सेठी पुत्र भगवानदास सिन्धी(31) निवासी हाउसबोर्ड कॉलोनी सवाइ्र माधोपुर व तीसरा आरोपित दीपक सोनी उर्फ तानू पुत्र रामस्वरूप सोनी (24)निवासी पटेल नगर सवाई माधोपुर हाल निवासी जयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।गंगापुर सिटी के पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य नामजद आरोपितों गौरव गुप्ता उर्र्फ टीटू निवासी सवाई माधोपुर, गौरव खत्री निवासी मानसरोवर जयपुर, योगेश गुप्ता उर्फ योगी निवासी जयपुर, कलाम निवासी सवाई माधोपुर दीपक उर्फ दीपू पंजाबी निवासी जवाहर नगर जयपुर , मनीष गुर्जर निवासी सवाई माधोपुर व रवि उर्फ पुष्पेन्द्र निवासी मानसरोवर जयपुर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। यह आरोपित जल्दी ही पकड़े जाएगें।

पोस्ट निखिल की हत्या के पकड़े तीन आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3aPJRsL

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई