सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं में वृद्धि किये जाने के प्रयास करेंगे-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री 

धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं में वृद्धि किये जाने के प्रयास करेंगे-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि धरियावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं की संख्या में वृद्धि पर निश्चित रूप से विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट घोषणा में प्रदेश में 1000 शैय्याओं की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। इसके अन्तर्गत हम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धरियावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं के बढ़ाने के प्रयास करेंगे।
श्री शर्मा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं की ऑक्यूपेंसी दर हमेशा 100 प्रतिशत से नीचे ही रही है। राज्य सरकार द्वारा 100 प्रतिशत शैय्याओं का उपयोग होने पर ही संख्या में वृद्धि किये जाने का प्रावधान है, लेकिन धरियावद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण निश्चित तौर पर यहां शैय्याओं की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री गौतमलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री शर्मा ने बताया कि कस्बा धरियावद जिला प्रतापगढ में वर्तमान में 50 शैय्याओंयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत है। स्वीकृत शैय्याओं की उपयोगिता वर्ष 2019 में 93.63 एवं वर्ष 2020 में 77.80 प्रतिशत बी.ओ.आर. ही रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरियावद की शैय्याओं में वृद्धि किये जाने पर विचार किया जा सकेगा।

पोस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं में वृद्धि किये जाने के प्रयास करेंगे-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3qZqpPY

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।