शौचालयों का ग्रामीणों को अब तक नहीं मिला भुगतान

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाये शौचालयों का
ग्रामीणों को अब तक नहीं मिला भुगतान
खंडार 22 फरवरी। पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का हवाला देकर सभी ग्राम पंचायतों में शौचालयों का निर्माण करवाया गया। लेकिन खंडार ग्राम पंचायत से लेकर खंडार पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में अधूरे निर्मित शौचालय दिखाई देते हैं। जिन ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण पूरा करवा दिया उन्हे अभी तक शौचालय निर्माण का भुगतान नहीं मिला जिसको लेकर सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं।
ओम प्रकाश बैरवा, रजनीश पटवाड़ा, अवधेश उपाध्याय, रुक्मकेस बैरवा, जीतू बंजारा आदि कई ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के आदेश अनुसार हमने ऋण लेकर शौचालय भुगतान करवाया था। लेकिन कई बार ऑफिसों के चक्कर लगाने के पश्चात कई बार आवेदन करने के पश्चात भी हम लोगों को शौचालय भुगतान अभी तक नहीं मिल पाया है। जब भी हम शौचालय भुगतान के लिए ग्राम पंचायत में जाते हैं तो फालतू के नियमों का हवाला देते हुए ग्राम सेवक एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारी अपना पल्लू झाड़ते हुए हमें गुमराह करते हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शौचालय निर्माण राशि का भुगतान करने के लिए गुहार लगाई है।

पोस्ट शौचालयों का ग्रामीणों को अब तक नहीं मिला भुगतान पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3sfjJ08

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी