गर्भवती महिलाओं को 14423 नंबर डायल करने पर मिलेगी स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी

गर्भवती महिलाओं को 14423 नंबर डायल करने पर मिलेगी स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी
सवाई माधोपुर 22 फरवरी। स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं की देखरेख के लिए शुरू की किलकारी योजना के टोल फ्री नंबर में बदलाव किया है। किलकारी योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मोबाइल से वॉयस मैसेज भेजे जाते है। जिसमें महिला के गर्भवती होने के चार माह से लेकर बच्चे के जन्म के एक वर्ष तक दोनों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने को लेकर जानकारी भेजी जाती है।
इस योजना के तहत 18 माह में 72 वॉयस मैसेज भेजे जाते हैं। वॉयस मैसेज को दोबारा सुनने के लिए निशुल्क नंबर 14423 डायल कर सकते है। इसके लिए पहले 180030101703 नंबर था। अब यह बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि किलकारी सेवा के तहत अब जच्चा की देखरेख के साथ लोग बच्चे पालने के गुर भी सीख सकेंगे साथ ही बच्चे को भूख लगने से लेकर उसे सुलाने, चुप कराने, दूध पिलाने तथा खिलाने तक के तरीकों की जानकारी टीकाकरण कार्ड के साथ किलकारी सेवा पर होती है।
चिकित्सा सेवा को और सुदृढ़ करने की नीयत से सरकार ने आशाओं के लिए मोबाइल एकेडमी योजना शुरू की है। इसके तहत सरकार की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एप की मदद से गर्भवती महिलाओं पांच साल तक के बच्चों की देखभाल संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें जिले की आशाओं को मोबाइल एकेडमी ट्रेनिंग कोर्स करवाया जा रहा हैं। इस योजना में करीब 240 मिनट के इस ट्रेनिंग कोर्स में गर्भावस्था से लेकर जन्म के बाद दो साल तक की संपूर्ण जानकारी मौजूद है। एकेडमी योजना से जुडने के लिए पहले आशाओं को 180030101704 नंबर डायल करना था। लेकिन अब इसे बदलकर 14424 कर दिया है।

पोस्ट गर्भवती महिलाओं को 14423 नंबर डायल करने पर मिलेगी स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3kcVeOh

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।