सांसद व मंत्री ने किया स्काऊट गाईड को सम्मानित लालसोट

सांसद व मंत्री ने किया स्काऊट गाईड को सम्मानित
लालसोट 22 फरवरी। स्काऊट गाईड की ओर से लालसोट में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा और क्षेत्रीय सांसद जसकौर मीणा ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि लालसोट स्काऊट गाईड ने राज्यपाल और राष्ट्रपति तक से सम्मान प्राप्त किया है। जो लालसोट के लिए गौरव की बात है। इन्होंने कहा कि स्काऊट गाईड के छात्र सुसंस्कारी और अनुशासन के धनी होते हैं। अनुशासन में पलाबढ़ा बालक अच्छी शिक्षा प्राप्त करता है। जो एक संस्कार युक्त समाज का भी निर्माण करता है। इस दौरान मंत्री व सांसद के द्वारा स्काउट गाईड प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

पोस्ट सांसद व मंत्री ने किया स्काऊट गाईड को सम्मानित लालसोट पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3pJuFkQ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी