काॅलेजाें में RSLDC की ओर से एक मार्च से शुरू हाेंगे पाठ्यक्रम

शिक्षा: काॅलेजाें में RSLDC की ओर से एक मार्च से शुरू हाेंगे पाठ्यक्रम

मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत वर्ष 2019 -20 के अधूरे कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को पूरा करवाने के लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय निर्देश दिए….

कोटा।
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत वर्ष 2019 -20 के अधूरे कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को पूरा करवाने के लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय निर्देश दिए हैं। आयुक्तालय की ओर से गवर्नमेेंट काॅलेजाें में आरएसएलडीसी की ओर से 1 मार्च से फिर से पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। काॅलेज प्रिंसिपल काे निर्देश दिए हैं कि सेशन 2019-20 में इस याेजना में अपूर्ण पाठ्यक्रमाें काे पूरा करवाने के लिए आरएसएलडीसी के साथ संपर्क कर इसे पूरा करवाएं।

इसमें काॅलेज प्रशासन अपने संबंधित स्टूडेंट्स काे भले ही वाे इस सेशन में रेगुलर स्टूडेंट्स नहीं रह गए हैं। परंतु उन्हाेंने पिछले सेशन में रेगुलर स्टूडेंट्स के रूप में प्रवेश लिया था। उन्हें सूचित करवाए कर काॅलेज में ट्रेनिंग कार्य काे पूरा करने के लिए परमिशन जारी करें।

पोस्ट काॅलेजाें में RSLDC की ओर से एक मार्च से शुरू हाेंगे पाठ्यक्रम पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3ujnMKG

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी