यात्रियों को लुभाने के लिए टिकेट पर कैश बैक आईआरसीटीसी की योजना

यात्रियों को लुभाने के लिए टिकेट पर कैश बैक आईआरसीटीसी की योजना,कोई भी रेल में सफर करने वाले ले सकते है फायदा-गंगापुर सिटी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोरिशन (आईआरसीटीसी) यात्रियों को लुभाने के लिए अब टिकट काटने पर आकर्षक कैशबैक आफर लेकर आई है। इस कैशबैक ऑफर का लाभ ग्राहक 28 फरवरी तक उठा सकते है। आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों को आई- मुद्रा एप की सुविधा देगी। जिसमें ग्राहकों को पेमेंट ओर ऑनलाइन शापिंग के लिए एक वच अल कार्ड मिलता है। इसी कार्ड पर अभी कैशबैक मिल रहा है्। आईआरसीटीहसी की तरफ से आई-मुद्रा एप के वीजा या रुपए कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को कैशबैक दे रहा है। जानकारी के
अनुसार इस कैशबैक की अधिकतम सीमा 2000 रुपए तक का हो सकती है। इस बात की जानकारी आईआरसीटीसीने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा कि ग्राहक अगर आई-मुद्रा एप के वीजा या रुपए कार्ड से 5000 रुपए से ॅपर खर्च करते है। तो उन्हें 2000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।आईआरसीटीसी की तरफ से दिए जा रहे इस खास आफर का फायदा उठाने का लास्ट मौका 28 फरवरी तक है। आईआरसीटीसी ने फेडरेल बैक के साथ मिलकर इस कार्ड को लांच किया था। इस कार्ड में आप डेबिट कार्ड,यूपीआई या फिर क्रेडिट कार्ड से पैसे डाल सकते है। अगर आप ग्राहक है तो इस सुविधा का लाभ लेने; के लिए आई-मुद्रा एप का प्रयोग कर सकते है।
अब टिकट रिफंड में इंतजार नहीं करना होगा:
आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट को पेमेंट अपग्रेड किया है। इसके साथ अपना पेमेंट गेटवे आईआरसीटीसी आई-पे भी शुरु कर दिया है। इससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए टिकअ निरस्त करने वाले यात्रियों को रिफंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। अगर आपने आईपे से टिकअ बुककिया है,तो टिकट कैसिंल करने के कुछ देर में आपके खाते में रिफंउ को पैसा आ जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए अलग-अलग रियायते लेकर आता है। आईआरसीटीसी की यह योजना यात्रियों के लिए राहत भरी है। इसका फायदा उठाना चाहिए।

पोस्ट यात्रियों को लुभाने के लिए टिकेट पर कैश बैक आईआरसीटीसी की योजना पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3qUvclx

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।