वार्षिक उत्सव निमंत्रण कार्ड में विद्यालय के नाम के आगे शहीद का नाम नहीं लगाने पर परिजनों ने जताया रोष-टोडाभीम

वार्षिक उत्सव निमंत्रण कार्ड में विद्यालय के नाम के आगे शहीद का नाम नहीं लगाने पर परिजनों ने जताया रोष-

ग्राम पंचायत जहांनगर मोरडा मे बुधवार 24 फरवरी को आयोजित हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे भामाशाह,समाजसेवी या अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा छुपाए गए आमंत्रित पत्र पर शहीद का नाम नहीं होने के कारण स्थानीय निवासी शहीद के परिजनों ने रोष जताया है जानकारी के अनुसार विद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानी बजरंग सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडा है जो विद्यालय के लगे मुख्य द्वार लिखा हुआ है,जबकि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा छपाए गए आमंत्रण पत्र मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडा ही अंकित किया गया है। परिजनों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा शहीद के सम्मान को दरकिनार किया गया है जो गलत है विद्यालय प्रबंधन की ऐसी हरकत का वे विरोध करते हैं।इस संबंध में विद्यालय प्रधानाचार्य से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि पोर्टल पर फिलहाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडा ही चढ़ा हुआ है इसलिए आमंत्रण पत्रों में यही नाम प्रकाशित करवाया है वही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामखिलाडी मीना ने कहा कि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शर्मा की गलती के कारण ऐसा हुआ है शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तत्कालीन प्रधानाचार्य को जिम्मेदारी के शहीद का नाम पोर्टल चढवाना चाहिए था सवाल ये उठता है अधिकारी सिस्टम की नाकामी को छुपाने के लिए तथा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने हेतु इस तरह के वर्जन देते रहें बल्कि सत्य यह है कि वर्तमान में सेवारत प्रधानाचार्य सोमराज मीना की भी मामले को लेकर जिम्मेदारी बनती है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया विद्यालय प्रबंधन को हुई भूल के सुधार हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

पोस्ट वार्षिक उत्सव निमंत्रण कार्ड में विद्यालय के नाम के आगे शहीद का नाम नहीं लगाने पर परिजनों ने जताया रोष-टोडाभीम पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3aPlY4l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।