19 अधिकारियों ने 72 कार्यालयों का किया निरीक्षण

19 अधिकारियों ने 72 कार्यालयों का किया निरीक्षण
सवाई माधोपुर 22 फरवरी। सरकारी कार्मिक समय पर कार्यालय आते हैं या नहीं, नियत समय से पूर्व कार्यालय से चले जाते हैं या नहीं, कार्यालय में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधायें हैं या नहीं, इसकी जाॅंच के लिये सोमवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने 19 अधिकारियों से 72 कार्यालयों की जाॅंच करवाई।
जाॅंच के दौरान जिला मुख्यालय पर जेवीवीएनएल एसई कार्यालय में 10 में से 5, पीएचईडी एसई कार्यालय में 15 में से 3, सवाई माधोपुर नगरपरिषद में 31 में से 2, सवाई माधोपुर पीएचईडी एक्सीईएन में 10 में से 3, जल संसाधन अधिषाषी अभियंता कार्यालय में अधिषाषी अभियंता समेत 3, जिला अस्पताल में 66 में से 22, संयुक्त निदेषक जीपीएफ कार्यालय में 25 में से 9, जेवीवीएनएल एक्सईएन कार्यालय में 13 में से 2, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कार्यालय में 11 में से 3, आईसीडीएस सीडीपीओ कार्यालय में सभी 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी कार्यालय सवाई माधोपुर में सभी 13 कार्मिक उपस्थित मिले जिस पर तहाीलदार प्रीति मीणा ने कार्मिकों को इसी भावना से राजकाज निर्वहन की बात कही।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गये हैं। समुचित कारण नहीं पाये जाने पर राजकीय सेवा नियमों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
जिला परिषद सीईओ आर.एस. चैहान ने मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सा.नि.विभाग, सहायक खनि अभियन्ता एवं सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सा.चिकित्सालय, अधिषाषी अभियंता जल संसाधन विभाग, अधीक्षण अभियंता जे.वि.वि.एन.एल., अधीक्षण अभियंता पीएचईडी विभाग, सहायक निदेषक एसआई एण्ड जीपीएफ एवं नगर परिषद सवाई माधोपुर का तथा तहसीलदार सवाई माधोपुर ने अधिषाषी अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. सवाई माधोपुर, अधिषाषी अभियंता पीएचईडी सवाई माधोपुर, अधिषाषी अभियंता पीडब्लूडी, जिला रोजगार अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर कार्यालय का निरीक्षण किया।
इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नेे उपखण्ड कार्यालय गंगापुर सिटी, सहायक कलेक्टर कार्यालय गंगापुर सिटी, तहसील कार्यालय गंगापुर सिटी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सा0चि0 गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी ने अधिषाषी अभियतंता, पीएचईडी गंगापुर सिटी, पंचायत समिति गंगापुर सिटी, अधिषाषी अभियंता सा.नि.विभाग गंगापुर सिटी एवं अधिषाषी अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. गंगापुर सिटी का तथा तहसीलदार गंगापुर सिटी ने मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी, बाल विकास परियोजना अधिकारी गंगापुर सिटी, सहायक निदेषक कृषि विभाग गंगापुर सिटी एवं नगर परिषद गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी वजीरपुर ने तहसील वजीपुर, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. वजीरपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरपुर का तथा तहसीलदार वजीरपुर ने स्थानीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी कार्यालय तथा उपखण्ड अधिकारी बामनवास ने सहायक अभियंता पीएचईडी बामनवास, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. बामनवास, सहायक अभियंता पीडब्लूडी बामनवास, पंचायत समिति बामनवास का निरीक्षण किया। तहसीलदार बामनवास ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी कार्यालय और बीसीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी खंडार ने तहसील, सहायक अभियंता पीएचईडी कार्यालय, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. कार्यालय, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का तथा ख्ंाडार तहसीलदार ने मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी, ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी तथा सीडीपीओ के कार्यालयों का निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी चैथ का बरवाडा ने तहसील कार्यालय, सहायक अभियंता पीएचईडी कार्यालय,, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल., सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया।
तहसीलदार चैथ का बरवाड़ा ने मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी चैथ का बरवाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैथ का बरवाड़ा, बाल विकास परियोजना अधिकारी चैथ का बरवाड़ा का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर ने तहसील, कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी भाडौती कार्यालय, कनिष्ठ अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. भाड़ौती कार्यालय एवं सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भाड़ौती कार्यालयों का निरीक्षण किया।
तहसीलदार मलारना डूंगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलारना डूंगर, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं विद्यालयों का तथा उपखण्ड अधिकारी बौंली ने सहायक अभियंता पीएचईडी बौंली, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. बौली, अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी बांैली एवं पंचायत समिति बौली कार्यालय का निरीक्षण किया। तहसीलदार बांैली नेे मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी बौंली, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बौंली एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बांैली के कार्यालयों का निरीक्षण किया।

पोस्ट 19 अधिकारियों ने 72 कार्यालयों का किया निरीक्षण पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3sefrGr

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।