बजट से जुड़ी 15 बड़ी घोषणाएं, आपको जानना है जरूरी-राजस्थान

Rajasthan Budget 2021: बजट से जुड़ी 15 बड़ी घोषणाएं, आपको जानना है जरूरी

1. सीएम गहलोत ने बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए 50,000 से अधिक पदों पर आगामी वर्ष में भर्ती की ऐलान किया है. 
2. प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए घोषणा रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. 
3. मुख्यमंत्री युवा संबल रोजगार योजना को बेहतर बनाते हुए युवाओं को विभागों में इंटर्नशिप कराई जाएगी. 
4. छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी. पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता दी जाएगी. 
5. राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा. अगले साल हम 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे.
6. राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा. 
7. सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5000 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे. 
8. 5000 की आबादी वाले गांवों में 1200 महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खुलेंगे. 600 स्कूलों में कृषि संकाय खुलेंगे. 3500 से अधिक क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी बनाए जाएंगे. 
9. सीएम गहलोत ने दिवंगत नेताओं को मेमोरी को चिर स्थायी बनाने के लिए घोषणा की हैं. दिवंगत 4 नेताओं के नाम पर कन्या महाविद्यालय की घोषणा की हैं.
10. सीएम गहलोत ने कहा कि आगामी वर्ष से कृषि बजट अलग से प्रस्तुत किया जाएगा. गहलोत ने कृषि बजट प्रस्तुत करने की बड़ी घोषणा की हैं. किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे.16000 करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना में 300000 नए किसानों को जोड़ा जाएगा. 
11. बजट भाषण में किया 50 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने का ऐलान. कृषि मंडियों का होगा आधुनिकीकरण.
12. नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी बनाए जाने की घोषणा.
13. बिजली उपभोक्ताओं को बिल 2 महीने से भेजे जाएंगे.
14. आगामी 3 वर्षो में 1000 किसान सेवा केंद्र बनाए जाएंगे.
15. एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए 25 करोड़ खर्च होंगे. 

पोस्ट बजट से जुड़ी 15 बड़ी घोषणाएं, आपको जानना है जरूरी-राजस्थान पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3kgRagd

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।