जिले में मंगलवार को एक नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि-सवाई माधोपुर

जिले में मंगलवार को एक नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि
राहत की बात जिले में 19 कोरोना पॉजिटिव में से 13 रिकवरी के बाद डिस्चार्ज,
जिले में अब तक लिए 3779 सैंपल, 3755 की जांच रिपोर्ट आई, 24 की जांच
रिपोर्ट आनी शेष,
मीडिया लोगों के डर को भगाकर, मनोबल बढाने व जागरूकता के लिए सहयोग करें
सवाई माधोपुर, 26 मई। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता भी मिली है। अब कोरोना के साथ ही अन्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन करते हुए आगे बढने के लिए भी प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी मिलकर लोगों में जागरूकता के साथ सावधानियां रखते हुए कोरोना से लडी जा रही लडाई को जीतने का संकल्प लेेकर कार्य करने की आवश्यकता है।
जिले में मंगलवार को गंगापुर क्षेत्र में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक कोरोना के 19 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए है। राहत की बात यह है कि इनमें से 13 केस रिकवर होकर नेगेटिव हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक की मृत्यु हो गई, शेष 5 एक्टिव कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर पहाडिया ने मीडिया से आग्रह किया कि लोगों में कोरोना के प्रति डर को भगाने, लोगों का मनोबल बढाने, जागरूक बनाने तथा आर्थिक गतिविधियों को रिवाईव करते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित करने में सहयोग प्रदान करें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 3779 सैंपल लिए गए, 3755 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 24 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
प्रवासियों की स्क्रीनिंग एवं जांच की पुख्ता व्यवस्था:- कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों से प्रवासियों के आने का क्रम जारी है। प्रवासियों के आने पर स्की्रनिंग एवं जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लक्षण वालों की आवश्यक सैंपलिंग के साथ ही रेंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है। इसी के साथ बाहर से आने वालों को होम/संस्थागत क्वारंटीन किया जाकर मॉनिटरिंग की जा रही है।
अन्य गतिविधियों को दिया जा रहा है बढावा:- कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि लोगों में कोरोना से छाई निराशा को दूर करने, मनोबल को बढाने तथा आजीविका को दिशा देने के लिए अन्य गतिविधियों को बढावा दिया गया है। राज्य सरकार निरंतर सहयोग दे रही है। रेहडी, दिहाडी मजदूर एवं जरूरतमंदों को 2500- 2500 रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है। जिले में 60 हजार से अधिक श्रमिकों को नरेगा में रोजगार दिया गया है। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा में शामिल एवं जिन्हें 25 सौ रूपए की सहायता मिली है, के अलावा अन्य जरूरतमंदों का एप एवं ई मित्र के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है, ऐसे जरूरतमंदों को भी गेहूं, चावल आदि उपलब्ध करवाया जाएगा।

The post जिले में मंगलवार को एक नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%2595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।