9 नये पाॅजिटिव आने से भीलवाड़ा में संक्रमितों की संख्या हुई 127, 8 को किया डिस्चार्ज-भीलवाड़ा

9 नये पाॅजिटिव आने से भीलवाड़ा में संक्रमितों की संख्या हुई 127, 8 को किया डिस्चार्ज
भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी)
भीलवाड़ा में प्रवासियों के आने की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण अब संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज भीलवाड़ा में कुल 9 नये रोगी के पाॅजिटिव आने के बाद भीलवाड़ा में कुल पाॅजिटिव 127 हो चुके है। चिकित्सा विभाग का कहना है कि प्रवासियों की सघनता से की जा रही स्क्रिनिंग व सेंपल लेने से पाॅजिटिव केस बढ़ रहे है। उनका यहां उपचार हो रहा है। उनके स्वस्थ्य होने की रेटिंग भी अच्छी है। मंगलवार को ही भीलवाड़ा में 8 रोगियों को नेगेटिव आने पर चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया है। इनको घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजन नन्दा व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चांवला ने बताया कि आज जिनकी पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी है। उनमें दमन, मुंबई व गुजरात से आये प्रवासी है। तीन दिन पहले दमन से इनोवा कार से आया युवक आज पाॅजिटिव पाया गया। गंगापुर के नांदसा का रहने वाला यह युवक वहां आइसक्रीम का व्यवसाय करता था।
इससे पूर्व आज शहर के आजादनगर, बीगोद, खटवाड़ा, खातियो का खेड़ा, कलाल खेड़ी बोराणा रायपुर रघुनाथपुरा व चावण्डिया के 8 लोग आए थे पॉजिटिव। इसके अलावा आज एक बीगोद, एक खटवाड़ा, एक खातियो का खेड़ा व एक कलाल खेड़ी बोराणा रायपुर का रहने वाला है। सुबह की रिपोर्ट में शहर के आजाद नगर की महिला सहित रघुनाथपुरा व चावण्डिया के चार लोग पॉजिटिव आये थे।
मंगलवार को आजादनगर की महिला अपने बेटे का इलाज कराकर ट्रक व बाइक से बेटे के साथ अहमदाबाद से लौटकर आई थी। वह महिला पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही रघुनाथपुरा में एक युवक, जबकि चावंडिया के युवक-युवती पूर्व पॉजिटिव दो लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव आये हैं।
आज पाॅजिटिव आने वालों में दो लोग पूर्व में पॉजिटिव आ चुके युवक के पिता के संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं। जबकि दो युवक चेन्नई और मुंबई से लौटकर आये हैं। जो वहां आईस्क्रीम और परचूनी सामान बेचते थे। मुंबई से लौटे युवक के पिता के संपर्क में आने से दो लोग पॉजिटिव हुये हैं। इनमें युवक के पिता की दुकान पर कार्यरत बीगोद निवासी 26 वर्षीय युवक और भीलवाड़ा रोड़ बीगोद निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। बुजुर्ग नरेगा में काम करता बताया गया हैं। चेन्नई से संक्रमण लेकर लौटा युवक मांडल ब्लॉक के खाखियों का खेड़ा, बागोर निवासी 22 वर्षीय युवक है। युवक 24 मई को बस से चेन्नई से लौटकर अपने गांव आया था। जहां उसका सैंपल लिया गया। इसके बाद उसे पुरोहितजी का खेड़ा स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया था। मुंबई में परचूनी दुकान चलाने वाला युवक पॉजिटिव रायपुर के कलालखेड़ी का 23 साल का युवक मीरा रोड, मुंबई से 30 लोगों के साथ 18 मई को बस द्वारा लौटकर आया था। 25 मई को उसका सैंपल लिया गया था। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। यह युवक वहां से लौटने के बाद होम क्वारेंटाईन कर दिया गया था।
8 वायरस फ्री व्यक्ति डिस्चार्ज, अब तक कुल 56 हुए ठीक कवारेटाइन
सोमवार को कोरोना वायरस मुक्त 12 व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने के पश्चात् लगातार दूसरे दिन मंगलवार को 8 अन्य वायरस मुक्त व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चार को एमजी अस्पताल से कोरोना आइसोलेशन वार्ड से तथा शेष 4 को आजाद नगर स्थित महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड-19 केयर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया।
जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने गुलाब का फूल और डिस्चार्ज टिकट देकर सभी को अपने गन्तव्य के लिये रवाना किया। 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी जिलेवासियों की उचित स्क्रीनिंग से संक्रमितों की पुष्टि हो पा रही है। संक्रमितों को चिकित्सकों की देखरेख में राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार समुचित व्यवस्था के साथ आईसोलेशन वार्ड व कोविड केयर सेन्टर में रखा जा रहा है। कोविड केयर सेन्टर में उन्हीं संक्रमितों को रखा जा रहा है जिनमें सीधे तौर पर कोई लक्षण दिखाई नहीं देते और अच्छी स्थिति में नजर आते हैं। इस मोके पर मेडिकल काॅलेज के प्रिन्सीपल डाॅ. राजन नन्दा, एमजी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण गौड, सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान सहित मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

The post 9 नये पाॅजिटिव आने से भीलवाड़ा में संक्रमितों की संख्या हुई 127, 8 को किया डिस्चार्ज-भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/9-%e0%a4%a8%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a5%85%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=9-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a5%2585%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।