अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान की स्थिति बेहतर

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है। यहां विगत 6 दिनों में एक्टिव केसेज की संख्या स्थिर है और रिकवरी रेट बढ़ी है। इसी तरह विगत 3 दिन में प्रवासी लोगों, ग्रामीण क्षेत्र सहित सभी तरह के पॉजिटिव केसेज की संख्या घटी है। साथ ही शहरी इलाकों में कफ्र्यू क्षेत्रों की संख्या में कमी आई है।
‘राज कौशल राजस्थान एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज’ सोमवार से शुरू होगा
प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार ने बताया कि प्रदेश में श्रमिकों को सुगमता से रोजगार मिल सके एवं उद्योगों के लिए श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए प्रदेश में सोमवार से ‘‘राज कौशल राजस्थान एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज‘‘ का शुभारम्भ होगा।
मुख्यमंत्री शनिवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों से होंगे रूबरू
श्री अभय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर तक जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे। इसमें कोरोना संक्रमण की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग, पेयजल आपूर्ति पर जलदाय विभाग, मनरेगा को लेकर पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा टिड्डी की समस्या को लेकर कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण के लिए क्वारेंटाइन व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, अति. मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप, अति. मुख्य सचिव उद्योग श्री सुबोध अग्रवाल, अति. मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण श्रीमती वीनू गुप्ता, अति. मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

The post अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान की स्थिति बेहतर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।