टायर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों रू के नुकसान का है अनुमान भीलवाड़ा

टायर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों रू के नुकसान का है अनुमान
भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी)
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में स्थित टायर फैक्ट्री में विगत मध्यरात्रि में अचानक लगी आग से वहां रखे टायर व उपकरणों में आग लग गयी है। टायरों में आग इतनी जोरदार तरीके से फैली की अल सुबह तक भी आग बुझाने का प्रयास होता रहा। आग से किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नही ंहै। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने अलसुबह मौका निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन करने को कहा है। प्रांरभिक आंकलन में नुकसान लाखों रू का पाया गया है। इसके एक करोड़ रू तक पहुंचने की संभावना है। आग की सूचना पर कस्बे से आज सुबह काफी तादाद में लोग भी इसे देखने यहां पहुंचे।
जानकारी के अनुसार जहाजपुर में शाहपुरा रोड पर स्वस्ति धाम के पास स्थित लोहिया टायर फैक्ट्री में बीती रात को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की सूचना रात्रि में पुलिस गश्त कर रही टीम को लगी। इस फैक्ट्री के पास स्थित स्वस्तिधाम में संचालित कोरोना संस्थागत एकांतवास के कार्मिकों ने भी पुलिस को सूचना दी। इस दौरान फैक्ट्री मालिक आलोक लोहिया भी वहां पर पहुंच गये पर तब तक टायरों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
जहाजपुर नगर पालिका के साथ देवली नगर पालिका की दमकलों को बुलवाया गया तथा स्थानीय टेंकरों से भी आग बुझाने का उपक्रम प्रांरभ किया जो करीब पांच घ्ंाटे तक चला। लोगों के सहयोग आग पर काबू पाया जा चुका है। आग से लगभग एक करोड़ रू का नुकसान होने की सूचना है। बताया गया है कि वहां काफी तादाद में टायरों का स्टाॅक पड़ा होने के कारण उनमें आग जोरदार फैलती गयी।

The post टायर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों रू के नुकसान का है अनुमान
भीलवाड़ा
appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b7%e0%a4%a3-%e0%a4%86%e0%a4%97/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%2597

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता