श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1600 से अधिक लोग बिहार, यूपी के लिए रवाना भीलवाड़ा

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1600 से अधिक लोग बिहार, यूपी के लिए रवाना
भीलवाड़ा- मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा तथा आसपास के जिलों में निवासरत यूपी तथा बिहार के 1600 से ज्यादा लोगों को रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा बिहार भेजा गया है। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1407 एडल्ट श्रमिक तथा 5 वर्ष से कम वाले बच्चे मिलाकर कुल 16 सौ से ज्यादा लोगों को बिहार भेजा गया है।
रविवार अपरान्ह यह स्पेशल ट्रेन भीलवाड़ा से बिहार के लिए रवाना हुई जो सोमवार सुबह गया-बिहार पहुचेगी। छपरा तथा गया में इसका ठहराव होगा। राज्य सरकार की ओर से श्रमिकों को फूड पैकेट्स, हैंड सेनीटाइजर तथा मास्क निशुल्क प्रदान किए गए हैं।
उपखंड अधिकारी, आईएएस, टीना डाबी ने बताया कि 15 दिवस पहले भीलवाड़ा के प्रताप नगर में यूपी तथा बिहार के श्रमिकों ने उन्हें अपने घर भेजने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के माध्यम से श्रमिको को अपने घर भिजवाने के लिए आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजी है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव तथा पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह उपस्थित थे। श्रमिकों ने उन्हें अपने घर भिजवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की प्रशंसा की है। राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर श्रमिको ने राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।

The post श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1600 से अधिक लोग बिहार, यूपी के लिए रवाना
भीलवाड़ा
appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-1600-%e0%a4%b8%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-1600-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।