जन आधार कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जाए

जन आधार कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जाए
उपखंड अधिकारियों को मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 28 मई। राजस्थान जन-आधार योजना, राजस्थान सरकार की एक महत्त्वपूर्ण फ्लेगशिप योजना है। जिसके तहत राजस्थान के प्रत्येक जन-आधार नामांकित परिवार को जन-आधार कार्ड ग्रामीण क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में स्थित ई-मित्र के माध्यम से वितरण की कार्यवाही पुनः प्रारम्भ कर दी गई है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में वार्डोंे में स्थित ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से कार्डों का बायोमेट्रिक/ओटीपी के माध्यम से नामांकित परिवारों को वितरण का कार्य किया जा रहा हैै। उक्त जन-आधार कार्डाें का वितरण कोविड-19 के कारण गत दिवसों में अवरूद्ध हो गया था।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को राज्य सरकार सेे तैयार होकर आ रहे जन-आधार कार्डों को पंचायत समिति/नगर परिषद् स्तर पर ऑनलाईन प्राप्ति कर प्राप्त कार्डाें का ग्रामीण/वार्ड वासियों को वितरण हेतु ई मित्र केन्द्रों को समय पर आवंटन की कार्यवाही विकास अधिकारी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ,प्रोग्रामर व आयुक्त नगर परिषद् के माध्यम से किये जाने तथा इसकी नियमित समीक्षा व मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर ने ई मित्र वाइज कार्ड वितरण की समीक्षा करने तथा कार्ड वितरण कार्य को पुनः प्रारंभ करने की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व शहरी क्षेत्र में नगर निकाय के वार्ड पार्षदों एवं अन्य कार्मिकों के माध्यमसे से आमजन को प्रदान करने के निर्देश दिए है। आदिनांक कार्डाे की प्राप्ति, आवंटन व वितरण की बकाया स्थिति का एक सप्ताह में शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए है। साथ ही भविष्य में प्राप्त कार्डों की नियमित प्राप्ति आवंटन एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने निष्क्रिय ई मित्र संचालकों को चिन्हित कर उक्त कार्य उनके स्थान पर अन्य ई मित्र संचालक को आवंटित करने के निर्देश दिए है। साथ ही कोविड-19 के मध्यनजर ई मित्र संचालक द्वारा कार्ड वितरण के समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन, मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने के निर्देश भी दिए है।

The post जन आधार कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जाए appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।