बंधावल चारागाह व वन भूमि पर बजरी के अवैध स्टॉक-बागडोली

बंधावल चारागाह व वन भूमि पर बजरी के अवैध स्टॉक
बागडोली- कस्बे सहित थडोली, सहरावता सवासा नदी, कराडी,राठौद, अभयपुरा बनास नदी क्षेत्र से बेरोकटोक अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। टै्रक्टर ट्रॉलियों से दुरदराज के जिलों में बजरी भेजी जा रही है। यह काम अलसुबह,दिन व देर रात को किया जा रहा है।
स्टोकों के मुख्य क्षेत्र :
पंचायत थडोली गॉव बन्धावल कि चरागाह भूमी पर खनन माफियों ने बजरी के स्टॉक लगा रखें हैं।मुख्य सड़क के किनारे आधा दर्जन स्टॉक संचालित है। यहां दिन में बनास नदी से ट्रॉलियोंं में बजरी भरकर खाली किया जाता है तथा बजरी के ढेर हो जाने के बाद शाम होते ही ट्रकों एवं ट्रॉलियों में बजरी भरकर अन्यत्र ले जाई जाती है। बजरी के स्टॉक संचालित होने तथा बजरी से भरे वाहनों के संचालित होने से मुख्य सड़क पर जगह-जगह बजरी फैली हुई है, जिससे दूसरे वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।बागडोली सरपंच गंभीर मल गुर्जर ने बताया कि बजरी माफियाओं ने खुलेआम बागडोली कस्बे में चारागाह भूमि पर बजरी का अवैध स्टॉक कर रखा है. जहां से दिनदहाड़े अधिकारियों की नाक के नीचे से बजरी से भरे डंपर ट्रेलर निकलते हैं, लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते. इसी के चलते बजरी का अवैध गोरख धंधा फल फूल रहा है. बजरी का परिवहन कर बजरी माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं

The post बंधावल चारागाह व वन भूमि पर बजरी के अवैध स्टॉक-बागडोली appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b5-%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%bf-%e0%a4%aa/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b9-%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25aa

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।