भीलवाड़ा में छ रोगियों के वायरस मुक्त होने पर किया डिस्चार्ज तो तीन नये आये-भीलवाडा

भीलवाड़ा में छ रोगियों के वायरस मुक्त होने पर किया डिस्चार्ज तो तीन नये आये

भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी)

भीलवाड़ा में रविवार को कोरोना वायरस मुक्त हुए 6 व्यक्तियों को आजाद नगर स्थित महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड-19 केयर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया। दूसरी तरफ आज तीन नये संक्रमितों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. राजन नंदा ने सभी 6 जनों को गुलाब का फूल और डिस्चार्ज टिकट देकर अपने गन्तव्य के लिये रवाना किया। 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 82 कोरोना पोसिटिव मरीजों के नेगेटिव होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। पहले 76 मरीजों को 30 मई तक डिस्चार्ज किया गया तथा 6 मरीज आज डिस्चार्ज किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आज 3 नये मरीज और कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 143 मरीज पोजिटिव आए हैं। इनमें भदालीखेड़ा निवासी 40 वर्षीय महिला जो अजमेर से आयी है। गुलमण्डी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध अहमदाबाद से आया है। निम्बाहेड़ा जाटान निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति सूरत से आया है। इन तीनों के आज पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। इन सभी की शुक्रवार को जांच के लिए नमूने लिए थे। महिला व वृद्ध को घर में ही एकांतवास किया हुआ था तथा अधेड़ को रख रखा था एकांतवास केंद्र में रखा हुआ था। इस अवसर पर एमजी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण गौड, सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान सहित अन्य चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।

The post भीलवाड़ा में छ रोगियों के वायरस मुक्त होने पर किया डिस्चार्ज तो तीन नये आये-भीलवाडा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a5%9c%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9b-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a5%259c%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%259b-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता