शर्ताे के साथ दी गई है अतिरिक्त छूट-सवाई माधोपुर

 कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि सार्वजनिक पार्क सुबह सात बजे से शाम पौने सात बजे तक खुले रखे जा सकते है (इसमें शर्ताे की पालना आवश्यक)। इसी प्रकार गुटखा, तंबाकू विक्रय से पाबंदी हटाई है, लेकिन इन उत्पादों के संबंध में पूर्व में किसी विशिष्ट अधिनियम यथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय का प्रतिषेध और निर्बन्धन) विनियम, 2011 अथवा अन्य के द्वारा जारी किए गए आदेश/शर्ते यथावत रहेगी। अनमुत श्रेणी के उत्पाद का विक्रय केवल टेक अवे के लिए है, चूंकि शराब, पान गुटका, तंबाकू आदि के सार्वजनिक स्थान पर उपभोग पर प्रतिबंध लागू है। इसी प्रकार सार्वजनिक एवं कार्यस्थलों पर थूकना जुर्माने से दंडनीय होगा। इसी प्रकार सभी व्यक्तियों जिन्हें हाथगाडियां/कियोस्क/छोटी दुकानें जैसे खाद्य वस्तुएं ज्यूस, चाय, या अन्य वस्तुओं के विक्रय की अनुमति पहले से है, तथापि उन्हेें शर्ताे का पालन करना होगा। उनके द्वारा सफाई एवं स्वच्छता, कचरा निस्तारण के आवश्यक मानदंडों का संधारण, सोशल डिस्टेंसिंग व निर्धारित सुरक्षा सावधानियां रखना, ऐसी दुकानों में प्रवेश की अनुमति नहीं सहित अन्य शर्ताे की पालना करनी होगी। ये छूट कंटेनमेंट जोन में लागू नहीं होगी।

मीडिया ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि लोगों में अवेयरनेस आई है। लोगों को जागरूक किया गया है। मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टंेसिंग की पालना नहीं करने पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने आग्रह किया कि लोग निर्देशों एवं प्रोटोकॉल का पालन करें। सभी सकारात्मक सोच के साथ कोरोना की लडाई में जीतने के लिए निर्देशों की पालना करनें। उन्होंने इस मौके पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं जागरूकता पर जोर दिया। मीडिया ब्रीफिंग में पीएमओ डॉ. बी.एल.मीना ने जानकारियां साझा की। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों ने सवाल जवाब करते हुए अनुमत गतिविधियों, शिक्षा एवं प्रोटोकाल के संबंध में जानकारियां ली।

The post शर्ताे के साथ दी गई है अतिरिक्त छूट-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%88-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%85%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a5-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2588-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता