10 हजार की रिश्वत लेते हुए 2 फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार भीलवाड़ा

10 हजार की रिश्वत लेते हुए 2 फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार
भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी)
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा की टीम ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ सीएमएचओ कार्यालय में कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दो खाद्य निरीक्षकों को गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि कार्यालय परिसर में ही ली गई थी।
एसीबी भीलवाड़ा के पुलिस निरीक्षक शिवलाल टेलर ने बताया कि चितौड़गढ़ में बूंदी मार्ग निवासी सोनू उर्फ अशरफ ने मंगलवार को शिकायत दी थी। इसमें बताया कि प्रार्थी की किराने की दुकान है और खाद्य निरीक्षकों ने उसकी दुकान पर जांच की जिसमें कमियां बताते हुए कार्रवाई नहीं करने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। एसीबी भीलवाड़ा ने प्रार्थी की शिकायत दर्ज कर इसका सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत मांगना पाया गया। इस पर आज ट्रेप कार्रवाई का आयोजन किया गया। निरीक्षक शिवलाल टेलर के नेतृत्व में टीम बुधवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची और सीएमएचओ कार्यालय के पास जाल बिछाया। सीएमएचओ कार्यालय के कमरा संख्या 18 में दोनों ही खाद्य निरीक्षकों ने प्रार्थी से रिश्वत की राशि ली।
इसी दौरान इशारा पाकर एसीबी की टीम ने दोनों ही खाद निरीक्षकों को दबोच लिया। एसीबी भीलवाड़ा ने खाद्य निरीक्षक राजेश टिंकर और सुनील गर्ग को गिरफ्तार किया है। दोनों ही सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थापित हैं.।

The post 10 हजार की रिश्वत लेते हुए 2 फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार
भीलवाड़ा
appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/10-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-2-%e0%a4%ab%e0%a5%82/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=10-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%258f-2-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%2582

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।