भीलवाड़ा से चली तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 11 जिलों के 1261 श्रमिक बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना-भीलवाडा

भीलवाड़ा से चली तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 11 जिलों के 1261 श्रमिक बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना
भीलवाड़ा- मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा से गुरूवार को तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। इसमें 11 जिलों से 1261 श्रमिकों को बिहार के लिए रवाना किया गया है। इससे पूर्व एक बिहार व एक उत्तरप्रदेश के लिए ट्रेन गयी थी। आज ट्रेन के रवाना होने के समय मांडल विधायक रामलाल जाट, जिला कलक्टर राजेंद्र भट्ट, एडीएम राकेश कुमार व एन के राजोरा, एएसपी राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारीगण ने करतल ध्वनि के साथ श्रमिकों को विदा किया।
जिला कलक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके प्रदेश भेजने की मुहिम के तहत गुरुवार को भीलवाडा से बिहार के पूर्णिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। इसमें आसपास के 11 जिलों के 1261 श्रमिक और करीब 150 बच्चे सवार थे। भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ में कार्यरत बिहार मूल के 1261 श्रमिक इस ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। आगे जयपुर से 7 जिलों के 5 सौ से अधिक श्रमिक इसी ट्रेन में सवार होकर अपने प्रदेश जाएंगे। आज दिन में रेलवे स्टेशन पर सभी 11 जिलों से श्रमिकों को बस द्वारा भीलवाड़ा पहुंचने पर नियमानुसार स्क्रीनिंग की गई। सभी को भोजन-पानी के पैकेट उपलब्ध करवाये गए।

The post भीलवाड़ा से चली तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 11 जिलों के 1261 श्रमिक बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना-भीलवाडा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a5%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a5%259c%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ae

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता