वीर सावरकर जयंती पर भाजपा के अस्थाई जिला कार्यालय का उद्घाटन भीलवाड़ा

वीर सावरकर जयंती पर भाजपा के अस्थाई जिला कार्यालय का उद्घाटन
भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी)
भीलवाड़ा में भाजपा के अस्थाई जिला कार्यालय का आरसी व्यास कॉलोनी में गुरूवार को वीर सावरकर की जयंती के मौके पर मौली बंधन खोलकर सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, विधायक विठ्लशंकर अवस्थी, विधायक गोपीचंद मीणा ने उद्घाटन किया।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, सहाड़ा विधायक प्रत्याशी रूपलाल जाट, गुलाबपुरा चेयरमैन धनराज गुर्जर, आसींद चेयरमैन कैलाशी देवी खटीक मोजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने बताया कि पिछले काफी समय से भाजपा जिला कार्यालय माणिक्य नगर रोड पर स्थित भवन में संचालित किया जा रहा था। वहां पर पार्किंग एवम स्थान की कमी के चलते अब भाजपा जिला कार्यालय आरसी व्यास कॉलोनी मे संचालित किया जायेगा। यहां पर पार्किंग की सुविधा है साथ ही एक साथ कई जने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बैठ सकते हैं।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही वीर सावरकर की जयंती भी मनाई गयी। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को हुआ था और भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि उन्हें प्रायः स्वातंत्र्यवीर, वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित किया जाता है। उन्होंने वीर सावरकर के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। विधायक गोपी मीणा ने कहा हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। दामोदर अग्रवाल ने कहा कि वीर सावरकर से प्रेरणा लेने की जरूरत है और कहां कोरोना का संक्रमण के खतरे के कारण हमें सावधान रहने की जरूरत है बड़े एवं व्यवस्थित कार्यालय से जिलेभर के कार्यकर्ताओं को सुविधा होगी।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय लगभग 5000 स्क्वायर फीट का है। कार्यालय की दीवारों को सुसज्जित किया गया है। चारों तरफ भाजपा के फ्लेक्स होल्डिंग लगाकर पार्टी की रीति नीति की जानकारी का संदेश दिया गया। भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रमुख व्यक्तियों के फोटो लगाए गए हैं। कार्यालय मे पौधे लगाकर हरियाली की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की तथा कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने संक्षिप्त साधारण कार्यक्रम रखा।

The post वीर सावरकर जयंती पर भाजपा के अस्थाई जिला कार्यालय का उद्घाटन
भीलवाड़ा
appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।