घुमन्तु परिवारों को किया राशन सामग्री का वितरण

घुमन्तु परिवारों को किया राशन सामग्री का वितरण
सवाई माधोपुर 9 जून। ग्रामीण शिक्षा केन्द्र समिति द्वारा कोविड-19 से जिले में प्रभावित हुए विमुक्त एवं घुमंतू जनजातियों को राशन सामग्री के किटों का वितरण किया जा रहा है।
संस्था सचिव राधेश्याम सैन ने बताया कि संस्था द्वारा लगभग 1000 विमुक्त एवं घुमन्तु जनजातियों के परिवारों का चयन राशन सामग्री के कीट वितरण हेतु किया है। संस्था द्वारा जिले के सवाई माधोपुर, खण्डार और चैथ का बरवाड़ा ब्लाॅक में इन राशन सामग्री के किटों का वितरण किया जायेगा। आज सवाई माधोपुर ब्लाॅक के रांवल, कुण्डेरा, श्यामपुरा, मखौली, निवाड़ी, सूरवाल गाँवों में निवास करने वाले गाडिया लुहार, बागरिया, मोग्या, कीर, कालबेलिया, कंजर, ढोली व भोपा समुदाय के परिवारों सहित चिन्हित किये गये जरूरतमंद निर्धन परिवारों को 180 किटों का वितरण किया। वितरित किये गये रसद सामग्री के किट में आटा, तेल, चावल, दाल, सूजी, नमक, साबुन, मिर्च, हल्दी, धनिया आदि सूखी सामग्री रखी गई है। वितरण कार्य में संस्था की समुदाय टीम के सदस्य जाबिद खान, पून्याराम गुर्जर एवं सुमेर बैरवा ने सहयोग किया।
संस्था द्वारा पूर्व में माह मई में भी 27 से 31 मई तक 749 किटों का वितरण किया गया था। वितरण के दौरान संस्था सदस्यों द्वारा लोगों को कोविड-19 के प्रति सतर्क रहने, गाईड लाईन की पालना करना, मास्क का उपयोग करने एवं व्यक्तिगत दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पोस्ट घुमन्तु परिवारों को किया राशन सामग्री का वितरण पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/35aMsJT

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।