अनुदानित अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश हेतु छात्रा छात्राओं की पात्राता में छूट – दौसा

अनुदानित अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश हेतु छात्रा छात्राओं की पात्राता में छूट
दौसा, 8 जून। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बलवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि बजट घोषणा 2021-22 सामान्य वाद विवाद के पैरा संख्या 18 पर की गई घोषणा एवं प्रशासनिक विभाग से प्राप्त सहमति के पश्चात विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुदानित अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश हेतु छात्रा छात्राओं की पात्राता की सीमा बढ़ाकर परिवार की वार्षिक आय ₹800000 तक की जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि जिन छात्रा-छात्राओं के माता-पिता राज्य सरकार के कर्मचारी है तथा जो लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं को भी यह सुविधा प्रदान की जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

पोस्ट अनुदानित अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश हेतु छात्रा छात्राओं की पात्राता में छूट – दौसा पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3fYUuvQ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।