ग्रामीण क्षेत्रों में होगा सघन कोविड टीकाकरण – सवाई माधोपुर

ग्रामीण क्षेत्रों में होगा सघन कोविड टीकाकरण
सवाई माधोपुर 6 जून। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के आमजनों को टीकाकृृत करने के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र अथवा राजकीय विद्यालय में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
7 जून को भडेरडा, बंधा, मैनपुरा, खाटकलां, रामडी, सुनारी, दुब्बी खुर्द, जीनापुर, जडावता, जटवाडा कलां, नीनडदा, ओलवाडा, आटुन खुर्द, दोबडा खुर्द, भगवतागढ, त्रिलोकपुरा, टोरडा, ढाणी मानपुरा, क्यारदा खुर्द, पाली, कटार, मेई खुर्द, बहरांवडा खुर्द, करीरा कला, करीरा खुर्द, दुमोदा, कैलाशपुरी, फलौदी, बालेर, क्यारदा कलां, बामन बडौदा, थली, बाढ कला, अर्निया, रेती, खंूटला, खीरखेडी, थडी में टीकाकरण होगा।
वहीं 8 जून को कुश्तला, धनोली, पांचोलास, घुडासी, रंवाजना चैड, सीनोली, मउ, डेकवा, धमुन खुर्द, खाट खुर्द, सुरंग, बनोटा, हिंगोणी, खिदरपुर, धमुनकलां, टापुर, झाडोदा, काछीपुरा, अभयपुरा, एंचेर, महापुरा, मुरलीमनोहरपुरा, पीपल्या, पार्वतीनगर, दौलतपुरा, सेवतीखुर्द, सांवलपुर, बोहना, बहरांवडा खुर्द, शंकरपुरा, कबीरपुरा, बलवंतखुर्द, फलौदी, टोडरा, बालेर, कुरेडी, खंडीप, रेंडायल गुर्जर, मोहचा, नवाजीपुरा, मोहचा का पुरा, झोडला, दूूदपुरा, जलोखरा, कांकड, बिदरख्या, सलोनी, झनून में टीकाकरण किया जाएगा।

पोस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में होगा सघन कोविड टीकाकरण – सवाई माधोपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2S77RkE

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा