कल्याणपुरा में एनीकट निर्माण का होने लगा विरोध – लालसोट

कल्याणपुरा में एनीकट निर्माण का होने लगा विरोध

मोरेल बांध के नीचे लालसोट तहसील कल्याणपुरा में करोड़ों की लागत से बनने वाला है निकट का विरोध में आए दिन कोई न कोई आगे आ रहा है सरपंच व ग्रामीण ने बताया कि विधायक इंदिरा मीणा को अवगत कराते हुए कहा कि करेल टिगरिया में एनीकट बनना चाहिए जिसकी मांग विधायक इंदिरा मीणा ने भी विधानसभा में मांग रखी थी लेकिन एनीकट को मोरेल बांध से कुछ ही दूरी पर कल्याणपुरा में बनने की तैयारी चल रही है जिससे करेल टिगरिया बरनाला बाटोदा बेरखणडी गोठ और कई गांव ऐसे हैं जिनकी पानी की समस्या हमेशा बनी रही है और बनी रहेगी करेल टिगरिया के पास एनीकट बनता है तो सभी गांव को पानी की समस्या से निजात मिल सकती है ऐसे में फायदा कहां पर है एनीकट बनने में यह सरकार को सोचना चाहिए और एनीकट को जनता के भले के लिए ही निर्माण करवाए या स्वीकृति देनी चाहिए लालसोट के कल्याणपुरा में या करेल के टिकरिया के पास जहां लोगों को ज्यादा सुविधा मिले वहां एनीकट बनना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो सरपंच ग्रामीणों के साथ अब जनप्रतिनिधि भी विरोध में उतर चुके हैं कहीं न कहीं पक्षपात के कारण इस एनीकट को कल्याणपुरा में बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है जिससे बामनवास मलारना डूंगर के कई ऐसे गांव हैं जिनको पानी की समस्या से कभी निजात नहीं मिलेगी

पोस्ट कल्याणपुरा में एनीकट निर्माण का होने लगा विरोध – लालसोट पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/34SFQjx

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।