क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन – खण्डार

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
खण्डार 9 जून। भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल के नेतृत्व में राज्य की गहलोत सरकार की तानाषाही के खिलाफ, भरतपुर संभाग में बिगड़ती हुई कानुन व्यवस्था को लेकर, राजस्थान काग्रेंस सरकार के काले कारनामे, अपराधी बेलगाम, बिजली-पानी के दाम पहुॅचे आसमान, ना सुरक्षा, ना रोजगार, ठप विकास, बेहाल हुआ राजस्थान, क्षेत्रिय समस्याओं को लेकर बुधवार को उपखण्ड कार्यालय खण्डार पर धरना प्रदर्षन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
इस दौरान कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद, गहलोत सरकार हाय हाय, सौम्या गुर्जर को बहाल करो, जादूगर डरता है झुठी कार्यवाही करता है आदि के नारे भी क्षेत्रिय लोगो के द्वारा लगाये गये।
ज्ञापन के दौरान मडंल अध्यक्ष गंगाषकंर, अजित बना, जिला उपाध्यक्ष मुरारी वैष्णव महामंत्री बीरबल गुर्जर, राजेष, रामहरि, मोतीलाल जी, गोपाल, दिनेष सिंहल, गोविन्द मथुरिया, केषव मथुरिया, राजेन्द्र चैधरी, सेवानन्द, लटूर सहित कई कार्यकर्ता मोजुद थे।
इसके बाद गोठवाल ने पाली घाट पहुॅचकर भरतसिंह राजावत के निधन पर षोक व्यक्त किया व परिजनों को ढांढस बंधाया।

पोस्ट क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन – खण्डार पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3ctSbim

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई