सब्जियों की पैदावार से जीतमल के जीवन मे आयी खुशियां – करौली

सब्जियों की पैदावार से जीतमल के जीवन मे आयी खुशियां
करौली, 10 जून। करौली जिले के पंचायत समिति श्रीमहावीरजी के कृषक जीतमल सैनी बीएसटीसी और ग्रेजुएशन की उपाधि लेने के पश्चात सरकारी नौकरियों की तैयारी की तलाश मे उसने विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर परीक्षाएं दी लेकिन उन्हे असफलताओं की सामना करना पडा। जिससे उनका मनोबल टूट गया। इसी दौरान उनके बडे भाई का निधन हो गया और घर की जिम्मेदारियों उनके कंधों पर आ गई। इसको देखते हुए उसे खेती के प्रति रूझान होने लगा और वह कृषि कार्यालय करौली की उद्यान शाखा मे आया और उसने उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे मे जानकारी ली। और उद्यान विभाग की योजनाओं मे उसे ज्ञात हुआ कि लो टनल, मल्च के साथ सिचांई के लिये ड्रिप फब्बारा बहुत ही फायदेमंद है जिससे पानी और समय दोनो की बचत होती है लागत कम और मुनाफा ज्यादा के लालच मे उसनेे रवि फसलों मे गेहूं, सरसों, चना और खरीफ मे बाजरा तिल ग्वार आदि फसलों के साथ कुछ सब्जियां भी करने लगा साथ ही कुछ बकरियां भी पालने का शौक व फसलों से 1.5 से 2 लाख रूपये कमाने लगा लेकिन जब उद्यान विभाग द्वारा उसे योजना की जानकारी के अनुसार कृषि कार्य करने लगा तो धीरे धीरे उसे फायदा होने लगा। उद्यान विभाग द्वारा दी गई सलाह और लो टनल, मल्च के साथ सिचंाई के लिये ड्रिप फब्बारा के माध्यम से जो पानी और समय की बचत हुई उसी का परिणाम है कि वह वर्ष मे 5-6 लाख रू कमाने लग गया है। और वह अब जैविक तरीके से सब्जी का उत्पादन कर रहा है और सब्जियों को उचित मुल्य पर बेच कर लाभ कमा रहा है।
उसने बताया कि सर्दियों मे पत्तागोभी, फूलगोभी, पालक, सेंगरी, टमाटर, बैंगन सहित अन्य सब्जियों के साथ साथ चुकन्दर, ग्वार, प्याज, मिर्च ककडी के साथ भिंडी, टिंडे भी उगाकर लाभ कमा रहा है उसका कहना है कि वह पहले लाख रू भी बडी मुश्किल से कमा पाता था और घर का लागत लगाने के बाद बडी मुश्किल से खर्चा चल पाता था आज वह एक साल मे 5से 6 लाख रू तक का लाभ कमा रहा है और अपने परिवार का जीवन यापन अच्छी तरह से कर पा रहा है।। उसने सभी किसानो से यह अपेक्षा भी की है कि जैविक खेती व कम पानी मे फसल उगाकर अधिक से अधिक लाभ कमा सकते है।

पोस्ट सब्जियों की पैदावार से जीतमल के जीवन मे आयी खुशियां – करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3ga9erD

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।