सुखद खबर: कोरोना संक्रमण का ग्राफ इसी गति से घटता रहा, तो जल्द हमारा जिला होगा कोरानामुक्त

सुखद खबर: कोरोना संक्रमण का ग्राफ इसी गति से घटता रहा, तो जल्द हमारा जिला होगा कोरानामुक्त
गुरूवार को जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला, 12 हुए रिकवर
जिले में कोरोना के एक्टिव 19 केस
सवाईमाधोपुर, 10 जून। रिकवरी और पॉजिटिविटी रेट में गत एक पखवाडे़ का ट्रेंड अगले कुछ दिन तक बना रहा तो हमारा जिला जल्द ही कोरोनामुक्त हो जायेगा। जिले में गुरूवार को कोरोना संक्रमण का केवल 1 नया मामला सामने आया। इस प्रकार कुल जॉंचें गये 189 सैम्पल में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.53 प्रतिशत रही। संक्रमण का यह केस खंडार ब्लॉक के ओणमीना गांव में मिला है।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि गुरूवार को 12 पॉजिटिव रिकवर भी हुये। अब जिले में मात्र 19 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं। इन 19 एक्टिव केस में से 5 जिला अस्पताल, 1 गंगापुर सिटी उप जिला अस्पताल में भर्ती है तथा शेष 13 होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव केस के संबंध में ब्लॉकवार देखें तो सवाईमाधोपुर में 7, बौंली में 5, खंडार में 4, गंगापुर में 2, बामनवास में 1 एक्टिव केस बचे हैं।

पोस्ट सुखद खबर: कोरोना संक्रमण का ग्राफ इसी गति से घटता रहा, तो जल्द हमारा जिला होगा कोरानामुक्त पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3xcIwoe

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी