कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई – सवाई माधोपुर

कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई
सवाई माधोपुर 6 जून। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय किसान क्रांति दिवस के आव्हान के तहत जिले में भूप्रेमी परिवार किसान आंदोलन कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि कानूनों के विरोध में कलेक्ट्रेट पर कानूनों की प्रतियां जलाई गई।
प्रेमराज हिन्दवाड़ ने बताया कि जिले में पिछले 140 दिन से लगातार दिन-रात का पड़ाव जारी है। देशवासियों और किसानों के लिए बेहद घातक साबित होने वाले कृषि कानूनों को वापस कराने के लिए यह आंदोलन जिले में सभी गांवों को जोड़कर चलाया जा रहा है। जिले के करीब 100 गांवों में आंदोलन की कमेटियां बनाई गई है। आंदोलन के तहत जिले से कई बार दिल्ली शाहजहांपुर के यहां चल रहे पड़ाव स्थलों पर भी भाग लिया गया। कानून की प्रतियां जलाने वाले विभिन्न गांव के किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि हम किसी भी स्थिति में कृषि कानून वापस नहीं होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर शंकर पीलोदा, रामलाल पटेल, रतिराम पटेल, कजोड़मल गुर्जर, रामसहाय पटेल आदि मौजूद थे।

पोस्ट कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई – सवाई माधोपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3pptLvD

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी