कोरोना वायरस को लेकर इंडो नेपाल पर हाई अलर्ट-उत्तर प्रदेश

 बहराइच /उत्तर प्रदेश 

ब्यूरो रिपोर्ट.. रामनिवास चंचल 

 कोरोना वायरस को लेकर इंडो नेपाल पर हाई अलर्ट,,,,

:- इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे यूपी के सभी जिलों में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट,,,,,,

  :-बहराइच में बनाया गया इमरजेंसी वार्ड,,,,,,

:-बहराइच में स्वास्थ्य महकमे की ओर से मेडिकल कालेज में 10 बेड का वार्ड स्थापित किया गया है,,,,,

:- चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है,,,,,,

:- नेपाल सीमा पर आने वाले हर यात्री की जांच चिकित्सकों की टीम कर रही है,,,,,,,

:- अभी तक एक भी रोगी नहीं मिला है,,,,,

खबर बहराइच से है.जहाँ चीन में पांव पसार रहे कोरोना वायरस के भारत में प्रवेश को रोकने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर इंडो-नेपाल सीमा से सटे जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बहराइच में स्वास्थ्य महकमे की ओर से मेडिकल कालेज में 10 बेड का वार्ड स्थापित किया गया है. चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है. वहीं नेपाल सीमा पर आने वाले हर यात्री की जांच चिकित्सकों की टीम कर रही है. हालांकि अभी तक एक भी रोगी नहीं मिले है.

 चीन के कई शहरों में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए भारत सरकार की ओर से नेपाल सीमा से सटे सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना वायरस के भारत में प्रवेश को रोकने के लिए स्वास्थ्य महकमे के साथ ही सीमा पर तैनात एसएसबी व अन्य एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं. स्वास्थ्य महकमे की ओर से मेडिकल कालेज बहराइच में कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों को भर्ती किए जाने के लिए 10 बेड का वार्ड स्थापित किया गया है.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मेडिकल जांच के बाद ही एंट्री

 मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि वार्ड में चिकित्सकों की एक टीम लगाई गई है. यह हर मरीज का परीक्षण करते हुए जांच की कार्रवाई करेगी.बहराइच जनपद नेपाल से सटा हुआ है, ऐसे में नेपाल से आने वाले राहगीरों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नेपाल से आने वाले रागहीरों की जांच चिकित्सकों की टीम द्वारा नेपाल सीमा पर ही की जा रही है. बेहतर स्वास्थ्य होने पर ही यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है,,,,,

सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि नेपाल सीमा पर सीएचसी प्रभारी चरदा डॉ. अर्चित श्रीवास्तव, वार्ड ब्वॉय पवन मल्होत्रा, बीपीएम अबूसलेह, फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, सुपरवाइजर सुनील मिश्रा, हरीराम आर्या की अगुवाई में टीम नेपाल सेे आने वाले यात्रियों की निरंतर जांच कर रही है.

 -:वायरस के लक्षण:-

:-कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है.

:- सिर व गले में दर्द के साथ ही जुकाम, खांसी और बुखार का बार-बार आने के साथ निमोनिया प्रमुख लक्षण है. किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों का बढ़ना भी लक्षण हैं.

-:बचाव:-

-हाथ साबुन या अल्कोहल युक्त हैडरब से साफ रखें

– खांसते और छींकते समय नाक और मुंह को कपड़े से ढककर रखें

– सर्दी या फ्लू के लक्षण दिखने पर किसी के भी संपर्क में आने से बचें

– जंगल और खेतों में घूमने वाले जानवरों से दूरी बनाकर रखें

The post कोरोना वायरस को लेकर इंडो नेपाल पर हाई अलर्ट-उत्तर प्रदेश appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%8b/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%258b

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।