स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक-करौली

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक

करौली। कुष्ठ मुक्त भारत के लक्ष्य प्राप्ति हेतू जिलेभर में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखबाडा’’ का आयोजन किया जायेगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि आमजन तक कुष्ठ रोग की जागरूकता हेतू स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जागरूकता हेतू माईकिंग एवं जानकारी परक पंपलेट वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को जिलास्तर पर कुष्ठ रोग मुक्ति की शपथ एवं संदेश का प्रसारित किया जायेगा तथा ब्लाॅक स्तर पर विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से गांधी के कुष्ठ रोगियों की सहानुभूति परक कार्यकलापों का उभारा जायेगा। स्कूली बच्चों के द्वारा महात्मा गांधी का अभिनय के माध्यम से कुष्ठ रोगियों के लिए किये गये कार्यो का संजीव चित्रण किया जाना है, जिससे बच्चे राष्ट्रपिता के आदर्शो की शिक्षा ले सकंे। उन्होंने बताया कि संदेहास्प्रद कुष्ठ रोगियों के सत्यापन हेतू स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशाऐं घर-घर सर्वे किया जायेगा तथा कुष्ठ रोगी पाये जाने पर ईलाज किया जाना सुनिश्चित होगा।  

सर्वोदय दिवस पर होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन

करौली। निरोगी राजस्थान अभियान के तहत सर्वोदय दिवस 30 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 

सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि सर्वोदय दिवस पर जिला अस्पताल करौली एवं उप जिला अस्पताला हिण्डौन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे रक्तदान शिविरों में अधिकाधिक रक्तदान कर जरूरतमदों तक रक्त पूर्ति हेतू सहयोग प्रदान करें । 

          

The post स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक-करौली appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a0-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ad/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a0-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ad

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।