शाहपुरा में हर्षोल्लास से मनाया गणंतत्र दिवस-भीलवाड़ा

शाहपुरा में हर्षोल्लास से मनाया गणंतत्र दिवस

जन गण मन अधिनायक जय है…

शाहपुरा क्षेत्र में कुरूतियों के उन्मूलन के साथ शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए- श्वेता चोहान

शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ गरिमामय समारोह में मनाया गया। उपखंड अधिकारी आईएएस श्वेता चोहाऩ ने राउमावि में उपखंड स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जैसे ही तिरंगा हवा में फहराया, समूचा स्टेडियम देशप्रेम की भावनाओ से ओतप्रोत राष्टड्ढ्रीय गान जन गण मन अधिनायक जय है… के सामूहिक स्वरों से गूंज उठा।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएएस अर्पूवा शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक भारतसिंह, तहसीलदार रामकुमार टाड़ा़, पालिका ईओ पिंटूलाल जाट, पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, स्वीमिंग फैडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल व्यास, सीबीईओ विष्णुदत्त शर्मा मौजूद थे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर पर्यावरणविद अत्तू खां कायमखानी, पत्रकार अनुज कांटिया, अवधि सेठी, प्रतापसिंह राणावत, कनिष्ठ अभियंता शेलेन्द्र खोईवाल, गुलाबचंद कांस्टेबल, उत्तम घुसर, विष्णुकुमार रायका, पीटीआई नरेश पाल धाभाई, लक्ष्मी धाकड़, आईएलआर रमेश कुमार मीणा, पटवारी महेश कुमार रेगर सहित 44 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जन समुदाय को संबोधित करते हुए एसडीओ चोहान ने शाहपुरा क्षेत्र में सामाजिक कुरूतियों के उन्मूलन पर जोर देकर कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होगें। शिक्षा से ही गणतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बरकरार रखते हुए देश को मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत ही समूचे विश्व में ऐसा देश है जहां सबसे बड़ा गणतंत्र तथा सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 

समारोह में राउमावि, राबाउमावि, केशव विद्या मंदिर, इंडियन पब्लिक स्कूल, माॅडल स्कूल के विद्याार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये गये। समारोह में मार्चपास्ट व पीटी प्रदर्शन में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर स्कूल को भी पुरूस्कृत किया गया। 

समारोह में शर्मा फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से 4 प्रतिभाशाली विद्यार्थी को पांच पांच हजार रू का चैक व मैडल प्रदान किया गया। 

शाहपुरा- नगर पालिका कार्यालय में ईओ पिंटूलाल जाट ने ध्वजारोहण किया। उपखंड कार्यालय पर एसडीओ श्वेता चोहाऩ ने, एएसपी कार्यालय पर एएसएपी अनुकृति उज्जेनिया ने, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पर डिप्टी भारतसिंह ने ध्वजारोहण किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में प्रधानाचार्य, राउमावि में प्रधानाचार्य निर्मला शर्मा ने ध्वजारोहण किया यहां पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

The post शाहपुरा में हर्षोल्लास से मनाया गणंतत्र दिवस-भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25b8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।