स्वास्तिधाम में युवा महाकुंभ, पांच हजार युवाओं लिया भाग भीलवाड़ा

स्वास्तिधाम में युवा महाकुंभ, पांच हजार युवाओं लिया भाग

भीलवाड़ा- मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में रविवार को जैन समाज के युवाओं का महाकुंभ स्वास्तिधाम में आयोजित हुआ। यहां पर पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से प्रांरभ होगा। दिगम्बर आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा से इस मंदिर में प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान ही युवा सम्मेलन किया गया। 

आज के सम्मेलन में हिंदुस्तान के कौने-कौने से आए युवाओं ने हिस्सा लिया। जैन समाज के राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का प्रारम्भ सुबह सात बजे अभिषेक एवं शांति धारा के साथ हुआ।

स्वास्तिधाम मे नौ बजे राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर आकर्षण ध्वजारोहण किया गया। सम्मेलन मे युवाओ को मोटीवेशन करने के लिए मुंबई के प्रोफेसर सामिष दलाल ने फैमिली बिजनेस व व्यक्तित्व विकास पर जोरदार वक्तव्य पेश किया। जिससे सुनकर युवा मे नई चेतना उत्पन्न हुई। इस दौरान हिंदुस्तान के चयनित श्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। आमंत्रित युवा संगठनों के अध्यक्षों का सम्मान एवं युवाओं के चहुमुखी विकास हेतु प्रयासों पर चर्चा की गई। शाम को रंगारंग कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक रॉकस्टार किशोर कुमार फेम चिंतन बाकीवाल अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।

राष्ट्रीय संयोजक हसमुख जैन गांधी ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह सात बजे अभिषेक एवं शांति धारा नौ बजे राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर आकर्षण ध्वजारोहण के साथ स्वास्तिधाम में आयोजन प्रांरभ हो गये है। पंचाकल्याणक आयोजन समिति के अध्यक्ष जयकुमार कोठारी के अनुसार 7 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रतिदिन विविध धार्मिक अनुष्ठान होगें।

The post स्वास्तिधाम में युवा महाकुंभ, पांच हजार युवाओं लिया भाग भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।