बैंकों में आज से दो दिन की हड़ताल, सेवाओं पर पड़ेगा असर,लाखों के लेन-देन बाधित-सरदारशहर-चूरु

बैंकों में आज से दो दिन की हड़ताल, सेवाओं पर पड़ेगा असर,लाखों के लेन-देन बाधित

सरदारशहर:- वेतन बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के आह्वान पर शहर के बैक कर्मचारीयो ने आज से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया। इसको लेकर मैन मार्केट शाखा के आगे बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्रित होकर धरना देकर प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारेबाजी कर विरोध जताया। कर्मचारी यूएफबीयू के जिला प्रतिनिधि अभिषेक कुमार ने कहा कि बैंक कर्मियों की वेतन वृद्धि पिछले 27 माह से लंबित है एवं बैंक कर्मियों ने वेतन पुनरीक्षण, पांच दिन कार्य दिवस लागू करने,विशेष भत्ते को मूल वेतन में शामिल करने,  फैमिली पेंशन को अपडेट करने स्टाफ वेलफेयर फंड को जारी करने, कार्य के समय को निर्धारित करने सहीत कई मांगे है जो सरकार पूरा नही कर रही है  तथा बैंकिंग सुधार के नाम पर कर्मचारी विरोधी नीति लागू कि जा रही है जो हमे मंजूर नही है। हड़ताल के कारण करोड़ों चेकों की क्लीयरिंग का कार्य, नगद निकासी एवं जमा जैसे महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पा रहे है वही उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है एटीएम मशीनों में पैसे की किल्लत हो रही है हालांकि इस हड़ताल से प्राइवेट बैंक दूर हैं। बैंक से जुड़े संगठनों का कहना है कि अगर बातचीत पर सहमति नहीं बन पाती है तो मार्च में भी हड़ताल हो सकता है। हड़ताल से लोगों को खासी दिक्कत हो सकती है। इस अवसर पर संस्था सचिव रवीश सुथार, सुनील बुडक, सुरेंद्र कुमार भाटी ,राहुल भाटी, सतवीर पुरोहित ,राकेश मीणा ,मुकुल शर्मा ,राकेश सेन ,पंकज पारीक ,अंकुर,नोरतनमल,रामदेव, ओमप्रकाश आदि बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।

विवेक पाल सिंह

The post बैंकों में आज से दो दिन की हड़ताल, सेवाओं पर पड़ेगा असर,लाखों के लेन-देन बाधित-सरदारशहर-चूरु appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b9

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई