शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी को दी गई श्रद्धाजंली-प्रयागराज

शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी को दी गई श्रद्धाजंली

श्रावस्ती 30 जनवरी, 2020/सू0वि0/शहीद दिवस उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये मनाया जाता है जिन्होने भारत की आजादी, कल्याण और प्रगति के लिये लड़ते हुए अपने प्राणों की बलि दे दी। इसे हर वर्ष 30 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है और स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के स्मृति में दो मिनट मौन धारण कर उन्हें श्रद्धा सम्मान अर्पित किया जाता है।

        उक्त विचार कलेक्ट्रेट सभागार में शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों के स्मृति में दो मिनट का मौन धारण एवं श्रद्धा सम्मान अर्पित करने के उपरान्त आयोजित सभा में जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में भारत के तमाम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी जो शहीद हो गये इसके लिए पूरा देश उनका आजीवन ऋणी रहने के साथ-साथ हमेशा नमन करता रहेगा। जरुरत इस बात की है कि देश को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता गांधी जी सहित उन सभी स्वतन्त्रता सेनानियों ने जो भारत वर्ष के विकास का सपना देखा था, उस सपने को साकार करने के लिए हम लोगों को टीम भावना के साथ अपने-अपने नैतिक दायित्वों का निर्वाहन कर देश को और विकसित करने में अपनी महती भूमिका निभानी होगी। इससे निश्चित ही हमारा देश और तरक्की करेगा। राष्ट्रपिता महात्मागांधी भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे और लाखों शहीदों के बीच में महान देशभक्त के रुप में गिने जाते थे। भारत की आजादी, विकास और लोक कल्याण के लिये वो अपने पूरे जीवन भर कड़ा संघर्ष करते रहे। यह दिन भारत सरकार द्वारा शहीद दिवस के रुप में घोषित किया गया है। महात्मा गाँधी को श्रद्धंाजलि देने के लिये हर वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है।

      जिलाधिकारी ने कहा कि जिसके नेतृत्व में आजादी की कठिन जीत मिली हो ऐसे राष्ट्रपिता को नमन करें, बापू एक महान इंसान थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन लाखों पुरुष और महिला के साथ आजादी की लड़ाई के लिये बलिदान दिया। इसलिये भारत में शहीद दिवस का अवसर हर वर्ष पूरे भारतीय शहीदों की याद में मनाया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। भारत की आजादी के बाद, भारत के लोगों में भाईचारा, शांति और सौहार्द बनाने के लिये बापू ने एक मिशन की शुरुआत की थी, जो अनुकर्णीय है।

      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश कुमार, आशुलिपिक शिवराज शुक्ल, प्रशासनिक अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, आपदा लिपिक मंशाराम, खनन निरीक्षक सी0पी0 जायसवाल, अनूप तिवारी, वाणिज्य कर निरीक्षक तरुण पाण्डेय, सूचना विभाग के सुनील प्रियदर्शी, प्रीतम, दिनेश, कौशल विकास के जिला प्रबन्धकगण क्रमशः अनुराग मिश्र, अरविन्द कुमार चैरसिया तथा कार्यालय सहायक पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट, सूचना, कोषागार, प्रोबेशन, समाज कल्याण विभाग एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा जनपद श्रावस्ती

The post शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी को दी गई श्रद्धाजंली-प्रयागराज appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a6-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।