भाजपा विधायक के बैंक पहुंचने पर शुरू हुआ आधार कार्ड बनने का काम-चित्रकूट

भाजपा विधायक के बैंक पहुंचने पर शुरू हुआ आधार कार्ड बनने का काम

आधार कार्ड को लेकर परेशान थे नगरवासी

प्राथमिकता से होगा जन समस्याओं का निराकरण:आनंद

चित्रकूट भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने गुरुवार को मानिकपुर कस्बे में जनसुनवाई की।इस दौरान विधायक आधार कार्ड की समस्या को लेकर आर्यावर्त बैंक पहुंचे और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आधार कार्ड बनवाने का काम शुरू करवाया।

भाजपा के मंडल कार्यालय में गुरुवार को मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी तबकों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलना चाहिए। इसके लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पात्रों को योजनाओं की जानकारी दें। ताकि आम जनमानस को पात्रता के अनुरूप योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जिसके तहत मऊ, मानिकपुर, राजापुर के अलावा न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रमण करके लोगों की समस्याओं का निराकरण कराएंगे। सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार को वह इस कार्यालय में जन सुनवाई के लिए मौजूद रहेंगे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आधार कार्ड बनवाने में समस्या आने की जानकारी दी गई। इस पर विधायक आर्यावर्त बैंक पहुंचे। यहां उन्होंने शाखा प्रबंधक से आधार कार्ड ना बनाए जाने को लेकर जानकारी ली। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए दूरभाष के जरिए उच्चाधिकारियों से वार्ता की।इस दौरान अधिकारियों के मौखिक निर्देश पर तत्काल आधार कार्ड बनवाने का कार्य शुरू कराया गया।इसके बाद उन्होंने भाजपा नेता जितेंद्र मोहन शुक्ला के साथ कस्बे का भ्रमण किया।जिसमें निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर चेयरमैन विनोद द्विवेदी,ईओ राम आशीष वर्मा,भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश सिंह,धनंजय, सीताराम पासवान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अरविन्द सिंह रघुवंशी

The post भाजपा विधायक के बैंक पहुंचने पर शुरू हुआ आधार कार्ड बनने का काम-चित्रकूट appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2582

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।