बीएचएस, एलएचवी, पीएचएस, पीएचएम की समीक्षा बैठक के आयोजन-करौली

बीएचएस, एलएचवी, पीएचएस, पीएचएम की समीक्षा बैठक के आयोजन - 

परिवार नियोजन के साधनों की प्रदायगी तयीकरण पर रहा जोर 

करौली। परिवार कल्याण के साधनों की प्रदायगी की स्थिति समीक्षा हेतू स्वास्थ्य भवन के सभागार में बैठक का आयोजन सीएमएचओ के निर्देशानुसार डिप्टी सीएमएचओ (पक) डाॅ. सतीशचंद मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, आईपीई ग्लोबल के प्रतिनिधियों सहित डीपीएम आशुतोष पांडेय ने साधन प्रदानता में गति लाने तरीके व बृहद जानकारियों से अवगत कराया । 

डिप्टी सीएमएचओ ने कहा कि परिवान नियोजन के साधनों की पहुंच शत-प्रतिशत योग्य दंपतियों तक नहीं हो पा रही है जिसके कारण जनसंख्या वृद्धि जारी है, जबकि परिवार कल्याण सेवाओं का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण है। उन्होंने परिवार कल्याण के साधनों का उपयोग व उपभोग बढाने के लिए प्रेरितिकरण एवं जागरूकता बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम एवं परिवार नियोजन के स्थायी साधनों (पुरूष-महिला नसबंदी) में प्रगति लाने संबंधी जानकारी दी। डीपीएम आशुतोष पांडेय ने बैठक में अवगत कराया कि परिवार नियोजन के साथ एचबीएनसी, एएनसी, मातृ मृत्यु समीक्षा, शिशु मृत्यु समीक्षा, पीएनसी में भी ध्यान देकर प्रगति की अपेक्षा जताई। बैठक में आईपीई ग्लोबल से सचिन कोठारी एवं डाॅ. इरफान ने परिवार कल्याण के साधन वाईज स्थिति से अवगत कराते हुए अंतरा इंजेक्शन को बढावे के लिए पुख्ता काउंसलिंग के गुर सिखाये। इस दौरान डीएसी विश्वेन्द्र शर्मा,डा आसिम रियाज खान सहित बीएचएस, एलएचवी, पीएचएस, पीएचएम मौजूद रहे। 

The post बीएचएस, एलएचवी, पीएचएस, पीएचएम की समीक्षा बैठक के आयोजन-करौली appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%258f

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।