नीतू बनी ओवर आल चैंपियन-सेवापुरी-बनारस
नीतू बनी ओवर आल चैंपियन
सेवापुरी, वाराणसी, 29 जनवरी 2020. पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी में आयोजित पन्द्रहवें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुमारी नीतू ने सत्र 2019- 2020 की चैंपियन घोषित की गई, उन्होंने भाला प्रक्षेपण और चक्र प्रक्षेपण प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रो यशोधरा शर्मा, प्राचार्य राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी और विशिष्ट अतिथि प्रो मुरलीधर राम, प्राचार्य श्यामाप्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही आयोजन के साक्षी बने। अतिथि द्वय का वाचिक स्वागत करते हुए डॉ सत्यनारायण वर्मा ने विज्ञान और खेल का अद्भुत संयोजन किया, साथ ही पुष्पगुच्छ एवं बैज अलंकरण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
आज की मुख्य अतिथि प्रो यशोधरा शर्मा ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि यहां मुझे क्रीडा प्रतियोगिता में एक नवोन्मेष देखने को मिला, इस नये प्रयोग ने विज्ञान, संगीत और खेलों के संयोजन ने संगमयुक्त बना दिया। क्रीड़ा प्रतिभागिता का महत्व होता है, हार जीत का नहीं। प्रतिस्पर्धाएं जुनून पैदा करती हैं, और जो इस जुनून को अपने लक्ष्य प्राप्ति का उपयोग करता है, उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है। जीवन में असंभव कुछ नहीं है, इसलिए असंभव से दिखने वाले लक्ष्य को संभव बनाने की दिशा में अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा से प्रयास करना चाहिए, छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा- " कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। क्रीड़ा प्रभारी डॉ सौरभ सिंह ने खेल आख्या प्रस्तुत किया। आज आयोजित प्रतियोगिताओं में ऊंची कूद में शिवांगी सिंह ने प्रथम, नंदिनी देवी ने द्वितीय और भावना दूबे ने तृतीय स्थान, म्यूज़िकल चेयर में आलिया ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। 100 गुणे 4 रिले रेस में बी ए प्रथम ने पहला, बी ए द्वितीय ने दूसरा और बी ए तृतीय ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया, इस अवसर पर वैयक्तिक के साथ टीम प्रतिस्पर्धाओं में विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सर्वेश कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवि प्रकाश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सार्थक रही। खेल सहायक के रूप में विपुल कुमार सिंह, एकता श्रीवास्तव और रिंकू पटेल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
The post नीतू बनी ओवर आल चैंपियन-सेवापुरी-बनारस appeared first on G News Portal.
from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a5%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%93%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%86%e0%a4%b2-%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2593%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें