मिर्ची गैंग के सरगना आंसू की पत्नी एवं एक आरोपी उमेश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस एवं स्वाट टीम पुलिस ने 6 जनवरी को नोएडा में गाड़ी लूट व हत्या में शामिल मिर्ची गैंग के सरगना आंसू की पत्नी एवं एक आरोपी उमेश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

इस दौरान बरामदगी के लिए जाते समय, गिरफ्तार अभियुक्त उमेश के पुलिस टीम में शामिल एक दारोगा की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश करते हुए। पुलिस की मुठभेड़ भी हो गई। जिसमें अभियुक्त के पैर में पुलिस की गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।

बीओ – आपको बता दें। कि 6 जनवरी को नोएडा के फेस 3 में 3 एम कंपनी के मैनेजर गौरव चंदेल की कार उनकी हत्या कर लूट ली गई थी। लूट व हत्या के बाद से ही नोएडा व हापुड़ की पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में थी। आज अचानक हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस को मिर्ची गैंग में शामिल एक सदस्य के आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने चेकिंग करते हुए मोटरसाइकिल सवार मिर्ची गैंग के सदस्य उमेश। एवं गैंग के सरगना आशु की पत्नी, जिसके पास एक छोटा बच्चा भी था। गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद। जब पुलिस बरामदगी के लिए। अभियुक्त उमेश को लेकर कहीं जा रही थी। तो पुलिस की पकड़ से फरार होने की कोशिश के चलते। जब गिरफ्तार मिर्ची गैंग का सदस्य उमेश एक दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने लगा। तो पुलिस की उससे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त उमेश के पैर में पुलिस की गोली लग गई, और वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हापुड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसका डॉक्टरो द्वारा उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में हमारे संवाददाता से अनिल कश्यप से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया। कि 6 जनवरी को नोएडा एम कम्पनी के मैनेजर गौरव चंदेल की हत्या करने के बाद, उनकी कार को लूट लिया गया था। जिसके बाद कार को डासना पुल के नीचे छोड़ दिया गया। 2 से 3 दिन कार के खड़े होने के बाद उसकी नंबर प्लेट बदलकर। मसूरी खड़ा कर दिया गया।
और 14 जनवरी में गाजियाबाद के एक अग्रवाल बंधु की कार को लूटते हुए 2 से 3 दिन तक उन्हें कार में घुमाया जाता रहा। परंतु उनके खाते में पैसे ना होने के चलते मात्र 5 से 6 हजार रूपए खाते से निकलवा कर छोड़ दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से गौरव चंदेल की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर,तीन जिंदा कारतूस,
गाजियाबाद के कविनगर से लूटी गई टियागो कार की चाबी,एक पेशन प्रो मोटरसाइकिल पुलिस टीम द्वारा बरामद कर ली गई है। जबकि लैपटॉप एवं मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए ले जाते समय। मुठभेड़ हो जाने के कारण बरामदगी और ना हो सकी। मिर्ची गैंग के यह सदस्य नोएडा,गाजियाबाद,हापुड़,मेरठ आदि आसपास के क्षेत्र में लू chट की घटना को अंजाम देने वाले प्रोफ़ेशनल लुटेरे है।और गिरफ्तार मिर्ची गैंग के सरगना आशु की पत्नी भी गैंग में शामिल गैंग की सदस्य है।और घटना में भी शामिल बताया गया है।

The post मिर्ची गैंग के सरगना आंसू की पत्नी एवं एक आरोपी उमेश गिरफ्तार appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%82/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2582

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।