महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर कई बातों को लेकर दिया ज्ञापन-बदायूं

बदायूं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी उद्यान बदायूं स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर अभियान के सहयोगियों द्वारा माल्यार्पण कर

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी उद्यान बदायूं स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर अभियान के सहयोगियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राष्ट्र राग " रघुपति राघव राजाराम …….." का कीर्तन किया गया तदन्तर शिक्षा और चिकित्सा को निजी क्षेत्र से मुक्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तथा प्याऊ घोटाले में अभियोग पंजीकृत कराये जाने की मांग को लेकर मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट बदायूं को सौंपा गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि गांधी जी के प्रयास से देश छुआछूत से मुक्त हुआ, किन्तु अब समाज में आर्थिक आधार पर भेदभाव उत्पन्न हो गया है जो छुआछूत से अधिक घातक है। आर्थिक आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देने का कार्य निजी क्षेत्र द्वारा संचालित शिक्षा व चिकित्सा सन्स्थानो द्वारा किया गया है। देश से भेदभाव दूर करने के लिए आवश्यक है कि देश के नागरिकों को एक समान शिक्षा और चिकित्सा प्राप्त हो, इसके लिए आवश्यक है कि निजी क्षेत्र द्वारा संचालित शिक्षा और चिकित्सा सन्स्थानो को बन्द कराया जावे या फिर सरकार उनका संचालन अपने हाथों में ले। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान द्वारा शिक्षा और चिकित्सा को निजी हाथों से मुक्त करने की मांग को लेकर देशव्यापी अभियान चलाकर इस विचार को एक आन्दोलन का स्वरूप दिया जाएगा।

श्री राठोड़ ने कहा कि जनपद बदायूं में बहुत बड़ा प्याऊ घोटाला किया गया, जांच में घोटाला उजागर हुआ। किन्तु घोटाले में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत नहीं कराया गया।बल्कि घोटाले में लिप्त अधिकारियों को बचाने का कार्य किया गया। आज़ अभियान की ओर से नगर मजिस्ट्रेट बदायूं को अभियोग पंजीकृत कराये जाने की मांग को लेकर पत्र सौंपा गया है यदि अभियोग पंजीकृत नहीं कराया जाता है तो न्यायालय का आश्रय लिया जायेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एस सी गुप्ता,एम एल गुप्ता,शमसुल हसन, राजेश गुप्ता, रामगोपाल,एम एच कादरी, अखिलेश सिंह,अभय माहेश्वरी, सतेन्द्र सिंह, नेत्रपाल, राम-लखन, अखिलेश सोलंकी,भानु प्रताप सिंह,जीतेश, वीरेन्द्र कुमार, चन्द्र भान, सुमित कुमार, कृष्ण गोपाल,नीरज,रवि कुमार, जुल्फिकार, उदयभान सिंह,इकरार अली,शाहनबाज कादरी, अमित शर्मा, अमीरुद्दीन, वीरपाल, सुभाष सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट सतेन्द्र सिंह

The post महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर कई बातों को लेकर दिया ज्ञापन-बदायूं appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%a4%e0%a4%bf-2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a3%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-2

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।