#Indianrailways सीआरएस ने किया लालसोट-पिपलाई का निरीक्षण, 110 से दौड़ाई ट्रेन Rail News : मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) आरके शर्मा ने शुक्रवार को गंगापुर-दोसा नई लाइन स्थित लालसोट-पिपलाई रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। करीब 26.83 किलोमीटर इस रेलखंड के निरीक्षण के दौरान शर्मा ने 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर पटरियों की क्षमताओं को भी परखा। उत्तर-पश्चिम रेलवे अधिकारियों ने इस निरीक्षण को पूरी तरह सफल बताया है। हालांकि शर्मा ने फिलहाल इस रेलखंड पर ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दी है। मोटर ट्रॉली में बैठकर शर्मा ने सुबह 10 से शाम करीब 6:45 तक इस रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद किए गए ट्रायल रन के दौरान पूरी तरह अंधेरा हो चुका था। लालसोट एवं पिपलाई के अलावा शर्मा ने बीच के स्टेशनों मंडावरी, किशनपुरा बालाजी, श्यामपुरा खुर्द, खुर्रा और बिनोरी में सिग्नलिंग, पुलिया तथा पॉइंट आदि को विशेष रूप से देखा। टनल का काम बाकी गंगापुर-दौसा रेल लाइन में फिलहाल टनल का काम बाकी है। यह टनल इन्दावा-डीडवाना स्टेशनों के बीच बनाई जा रही है। इस टनल का काम पूरा होने के बाद गंगापुर-दौसा के बीच इसी साल ट्रेन दौड़ सकती है। उल्लेखनीय है कि गंगापुर से पिपलाई तक शर्मा पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इस रेलखंड का काम पूरा होने के बाद दौसा और अलवर शहर कोटा से सीधा जुड़ जाएगा। सफल रहा निरीक्षण सीआरएस निरीक्षण पूरी तरह सफल रहा। फिलहाल इस रेलखंड पर ट्रेन संचालन की अनुमति नहीं मिली है। गंगापुर-दौसा नई रेल का काम लगभग पूरा हो चुका है। टनल का काम पूरा होते ही इस रेलखंड पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। - नरेंद्र कुमार, जयपुर डीआरएम


via Instagram https://instagr.am/p/CpW2cuDO2Xg/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।